AUS vs NZ: AUS ने एरोन फिंच को दी विजयी विदाई, NZ का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

AUS vs NZ - AUS ने एरोन फिंच को दी विजयी विदाई, NZ का 3-0 से किया सूपड़ा साफ
| Updated on: 11-Sep-2022 08:30 PM IST
AUS vs NZ | स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के 12वें शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 25 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। मेजबान कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 267 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कीवी टीम को एक गेंद बाकी रहते 242 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेक स्टार्क ने तीन और कैमरन ग्रीन तथा सीन एबॉट ने दो-दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 47 रन की पारी खेली।

कप्तान रोन फिंच काे दी विजयी विदाई 

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान एरोन फिंच को विजयी विदाई है, जिनका यह आखिरी वनडे मैच था। फिंच ने पहले ही कहा था कि तीसरे मैच के बाद वह वनडे से रिटायरमेंट ले लेंगे। वह हालांकि टी20 में कप्तान बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया उनकी अगुवाई में ही अगले माह से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगा।

स्टीव स्मिथ ने ठोकी 12वीं वनडे सेंचुरी 

इससे पहले, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 105 रन की शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 131 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ का वनडे में करीब दो साल बाद यह पहला शतक है। उनका वनडे क्रिकेट में यह 12वां शतक है। उन्होंने 127 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उतारा। स्मिथ ने एलेक्स कैरी (नाबाद 42) के साथ भी 69 रन की भागीदारी की। इससे आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

स्टीव स्मिथ बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2 विकेट से और फिर दूसरे वनडे मुकाबले में 113 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले स्मिथ को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार मिला। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।