Ind vs Aus: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर सिमटी, शमी के सबसे ज्यादा 4 विकेट-जवाब में इंडिया 21/0
Ind vs Aus - पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर सिमटी, शमी के सबसे ज्यादा 4 विकेट-जवाब में इंडिया 21/0
Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। उसकी ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया।भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अश्विन-जडेजा को तीन-तीन सफलताएं मिलीं।पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेटपहला: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।दूसरा : 23वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने LBW कर दिया।तीसरा : 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।चौथा : 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।पांचवां : 46वें ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथ कैच कराया।छठा : रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को कोहली के हाथों कैच कराया।सातवां : जडेजा ने 68वें ओवर में पैट कमिंस को LBW कर दिया।आठवां : 68वें ओवर में जडेजा ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया।नौवां : 75वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने लायन को बोल्ड कर दिया।दसवां : मोहम्मद शमी ने मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड कर दिया।दूसरा: दोनों टीमों को मिलीजुली सफलतादिन का दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 105 रन बनाए, हालांकि उसे तीन झटके भी लगे। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकम्ब ने 5वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 59 रनों की उपयोगी साझेदारी की। वहीं, रविचंद्रन अश्विन BGT में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। साथ ही रवींद्र जडेजा सबसे तेज 250 विकेट और 2500 पूरे करने वाले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।पहला: भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा सेशनपहले दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, हालांकि पहले डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को 15 रन पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा। उसके बाद अश्विन ने एक ओवर में कंगारुओं को दो झटके देकर सेशन अपने नाम कर लिया।प्लेइंग-11भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।