Bollywood: 'मैने SRK की फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे' जानें किस एक्टर ने कही ये बात

Bollywood - 'मैने SRK की फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे' जानें किस एक्टर ने कही ये बात
| Updated on: 03-Dec-2022 07:36 PM IST
Shah Rukh Khan Biggest Fan Of Bollywood: साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना (Deewana)' से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पूरे तीस सालों से फिल्म इंडसट्री (Film Industry) पर बादशाहत कर रहे हैं. शाहरुख को देखने के लिए उनके फैंस का दिल बेचैन रहता है और उनके करोड़ो चाहने वालों की लिस्ट में फिल्म जगत के एक बहुत ही जबरदस्त अभिनेता (Actor) का नाम भी शामिल है जिन्होंने हाल ही में शाहरुख से हुई पहली मुलाकात की यादों शेयर किया हैं.

शाहरुख के उस शानदार फैन का नाम आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) है. दरअसल आयुष्मान हाल ही अपनी रिलीज हुई 'ऐन एक्शन हीरो' के प्रमोशन करते हुए शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर से निकले. मन्नत के बाहर एकटर की कई तस्वीरें वायरल हुई और इसी बीच आयुष्मान ने इंडिया टुडे शाहरुख के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि 'जब मैं शाहरुख खान से पहली बार मिला था उस टाइम मैं एक रेडियो जॉकी हुआ करता था. मैं रेडियो बाइट के लिए उनसे मिलने के लिए गया था लेकिन वो एक एड की शूटिंग में बिजी थे. मैं उन्हें देखकर इतना खुश हुआ कि वहीं बैठ कर उन्हें देखता रहा और मुझे चाय पानी देकर कहा गया कि सर अभी बिजी हैं.'

अपनी बात को जारी रखते हुए आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि 'उस टाइम मेरी शाहरुख से मुलाकात नहीं हुई लेकिन इसके कुछ वक्त के बाद जब मैं टीवी एंकर बन गया और वो अपनी फिल्म 'माई नेम इज खान' के प्रमोशन के लिए आए स्टेज पर आए तो मैं उन्हें देखकर मुझे जो खुशी हुई थी वो मैं शब्दों में नहीं बता सकता. मैं उनसे टेलीप्रॉम्टर की मदद से सवाल कर रहा था और ये ऐसी फीलिंग थि कि जब मैने उनकी फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे क्योंकि मैं बचपन से ही उनकी बहुत बड़ा फैन रहा हूं.'

आपको बता दें कि आयष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का प्रमोशन करत हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर मन्नत के बाहर रुके और अपनी गाड़ी को भी पार्क किया. आयुष्मान की फिल्म 'ऐन एक्शन हीरों (An Action Hero)' 2 दिसंबर को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।