बॉलीवुड: 'गुड न्यूज' के लिए आई 'बैड न्यूज', फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

बॉलीवुड - 'गुड न्यूज' के लिए आई 'बैड न्यूज', फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका
| Updated on: 28-Dec-2019 10:23 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में इन सितारों और इस फिल्म के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। फिल्म गुड न्यूज के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। 

कर्नाटक हाई कोर्ट में यस ट्रस्ट नाम के एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) ने जनहित याचिका दायर की है। एनजीओ के अनुसार ये फिल्म विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक पर आधारित फिल्म है। जिसमें दो कपल्स के स्पर्म लैब में बदल जाते हैं। यह फिल्म आईवीएफ की विश्वसनीयता के बारे में बहुत सारे भ्रम और अनिश्चितता पैदा करती है। ऐसे में इस फिल्म को रिलीज ना किया जाए। 

खबर के मुताबिक ये फिल्म आईवीएफ तकनीक के बारे में लोगों के अंदर भ्रम पैदा करती है। जिससे बेऔलाद लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंच सकती है। इस वजह से एनजीओ ने कर्नाटक हाई कोर्ट में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज ना करने की गुहार लगाई है। वहीं बीते दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म गुड न्यूज की रिलीज की तारीख आगे बढ़ने की खबर थी। इसके बाद फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी के अलावा इसे वितरित कर रही कंपनी जी स्टूडियोज ने भी फिल्म के तय तारीख यानी 27 दिसंबर को ही रिलीज होने की पुष्टि की। 

मंगलवार की सुबह से ही मुंबई में ये खबर तेजी से फैली कि फिल्म गुड न्यूज के निर्माता करण जौहर देश में हो रहे धरना और प्रदर्शनों की वजह से डर गए हैं और अपनी फिल्म गुड न्यूज की रिलीज आगे खिसकाने के बारे में विचार कर रहे हैं। कहा गया कि सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की कमाई भी इन प्रदर्शनों से ही काफी प्रभावित हुई है। इसी फिल्म से सीख लेते हुए करण जौहर के अपनी फिल्म की रिलीज टालने की खबर ने पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी। 

इस खबर की पड़ताल करते हुए अमर उजाला ने धर्मा प्रोडक्शंस से इस बारे में जानकारी चाही तो उनकी आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी ये खबर सिर्फ अफवाह है। इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। उनकी फिल्म अपनी तय तारीख पर ही रिलीज होगी। फिल्म गुड न्यूज का वितरण कर रही कंपनी जी स्टूडियोज ने भी यही बात दोहराई। कंपनी की आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हमारी फिल्म इसी हफ्ते अपनी तय तारीख पर ही रिलीज हो रही है। इसके लिए हमने एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।