Cricket: IPL फैंस के लिए बुरी खबर, ICC के इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के आयोजन में खतरा!

Cricket - IPL फैंस के लिए बुरी खबर, ICC के इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के आयोजन में खतरा!
| Updated on: 09-Jun-2021 05:08 PM IST
नई दिल्ली: यूएई (UAE) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन के लिए मंजूरी मिल गई है। बता दें कि मई में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों के कारण BCCI को अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर से IPL 2021 एक बार फिर शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि आईसीसी को आईपीएल (ICC) के इस शेड्यूल पर आपत्ति है। 


IPL 2021 के शेड्यूल से ICC को है आपत्ति

दरअसल आईसीसी (ICC) 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का विचार कर रही है और अगर आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो इससे टी20 वर्ल्ड कप पर असर पड़ सकता है।

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी (ICC) के सूत्रों ने कहा , 'टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से शुरू हो सकता है तो ऐसे में आईपीएल 15 अक्टूबर तक कैसे चल सकता है। आईसीसी इसकी इजाजत कभी नहीं देगी। साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत क्यों देंगी? हमारा मानना है कि बीसीसीआई को आईपीएल 2021 10 अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाना चाहिए'।


आईपीएल 2021 पर खतरा

बता दें कि आईसीसी (ICC) अगर इसको लेकर कोई फैसला करता है तो बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं अगर आईसीसी ने बीसीसीआई को 10 अक्टूबर तक आईपीएल खत्म करने के लिए भी कहा तब भी मुसीबत कम नहीं होगी। क्योंकि बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि उसे टूर्नामेंट खत्म करने के लिए 25 दिन की विंडो चाहिए।

बता दें टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहा होगा इस पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है। हालांकि बीसीसीआई ने इसपर फैसला करने के लिए आईसीसी से कुछ समय का वक्त मांगा है। खबरें हैं कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हो सकता है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।