मंनोरजन: बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर लगा कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, जानें कौन हैं असली सिंगर

मंनोरजन - बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर लगा कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, जानें कौन हैं असली सिंगर
| Updated on: 01-Apr-2020 12:45 PM IST

मुंबई। जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ मिलकर एक शानदार म्यूजिक ट्रैक रिलीज किया है। बादशाह के लेटेस्ट गाने का नाम है 'गेंदा फूल' (Song Genda Phool), जो यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है। बादशाह का ये बंगाली-पंजाबी फ्यूजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। अभी तक इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है। बादशाह के इस गाने को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं, इसके साथ जैकलीन की खूबसूरती की जमकर तारीफें हो रही हैं। वहीं इन सबके बीच हाल ही में इस गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, बादशाह के इस गाने पर चोरी का आरोप लगा है। गाने के कुछ बांग्ला बोल ओरिजनल फोक सॉन्ग 'बौडोलोकेर बेटीलो' से मिलते हैं। बंगाली फोक सॉन्ग गाने के ओरिजनल राइटर ने मेकर्स पर गाने के लिरिक्स के लिए क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया है। यानी ये सीधे-सीधे कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का मामला है। इस मामले को लेकर जबरदस्त बवाल चल रहा है। कई लोगों ने बादशाह के इस गाने का विरोध भी किया है।

अगर आप इस गाने के ओरिजन सिंगर से नहीं वाकिफ हैं तो बता दें कि इस बांग्ला गाने को रतन कहर ने लिखा है। जिनका आरोप है कि बादशाह के गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया। इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेटर लिख इसकी शिकायत की गई है। ये शिकायत फ्रांस में डॉक्टोरल रिसर्चर अर्घया बोस ने की है। वहीं अब देखना होगा इस पूरे विवाद पर बादशाह की क्या प्रतिक्रिया होती है।

बात करें बादशाह के गाने की तो इस गाने को उन्होंने पायल देव के साथ मिलक गाया है। 'गेंदा फूल' में जैकलीन फर्नांडिस बंगाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है। जिसमें दुर्गा पूजा से लेकर ट्राम तक की झलक देखने को मिल रही है। बांग्ला और हिंदी लिरिक्स का ये मिक्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में बादशाह और जैकलीन की कैमिस्ट्री की भी खूब तारीफें हो रही हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।