Cricket: BCCI ने कहा- देश में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात यूएई में होगा?
Cricket - BCCI ने कहा- देश में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात यूएई में होगा?
|
Updated on: 30-Apr-2021 04:56 PM IST
नई दिल्ली। भारत में अगर कोरोना महामारी काबू में नहीं आती है, तो इस साल देश में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में शिफ्ट हो सकता है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले देश में तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में विश्व कप के भारत में होने की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। बीसीसीआई(BCCI) के जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी देश में वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस टूर्नामेंट के एक डायरेक्टर के रूप में चुना गया है। इसलिए मेरी कोशिश होगी कि देश में ही विश्व कप का आयोजन हो। लेकिन हमें सामान्य और खराब दोनों स्थिति को ध्यान में रखना होगा। इसी आधार पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बात करेंगे। बीसीसीआई ने ईसीबी से होस्टिंग समझौता किया हैबीसीसीआई के जीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बैकअप वेन्यू के तौर पर यूएई को ध्यान में रखकर ही तैयारी करें। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बीसीसीआई ही करेगी। बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में किया था। बीसीसीआई ने पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ एक होस्टिंग समझौते यानी किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी से जुड़े कॉन्ट्रैक्टर साइन किया था। ऐसे में यूएई में टी20 विश्व कप के आयोजन में कोई परेशानी नहीं आएगी। हालांकि, ईसीबी ने यूएई में टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।आईपीएल से एक हफ्ते में चार खिलाड़ी हटेबता दें कि भारत में इस वक्त कोरोनावायस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। बीते कुछ दिनों से रोज देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी हजारों में हैं। देश में ऑक्सीजन, दवाईयों की भारी किल्लत है। हालांकि, इस सबके बावजूद देश में आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों और लोगों ने नाराजगी जताई थी।आईपीएल से कोरोना के चलते अब तक रविचंद्रन अश्विन समेत 4 खिलाड़ी हट चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अश्विन ने पारिवारिक कारणों से लीग से हटने का फैसला किया है। उनके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी ये सीजन छोड़ चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और आरसीबी के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा शामिल हैं। वहीं, भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी टूर्नामेंट से हट गए हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।