क्रिकेट: BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, संजय मांजरेकर को किया भारतीय टीम के घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से बाहर
क्रिकेट - BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, संजय मांजरेकर को किया भारतीय टीम के घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से बाहर
|
Updated on: 14-Mar-2020 12:08 PM IST
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (India vs South Africa ODI Series) का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ जबकि सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के कारण रद्द कर दिया गया है। इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिस पर किसा का ध्यान नहीं गया है। दरअसल, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट के बेहतरीन कमेंटेटर में से एक संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को बीसीसीआई (BCCI) ने कमेंट्री पैनल (Commentary Panel) से हटा दिया है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हुआ। वहीं मैच से पहले और मैच के बाद होने वाले शो के दौरान संजय मांजरेकर नजर नहीं आए। संजय मांजरेकर ने साल 1996 को क्रिकेट को अलविदा कहा था उसके बाद से वो बीते तीनों विश्व कप और संन्यास के बाद से ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुकाबलों के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। लेकिन खबर की मानें तो बीसीसीआई मैचों के लिए उन्हें अच्छा नहीं माना गया है। इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे है कि 15 अप्रैल के बाद आईपीएल की शुरूआत हो सकती है, रिपोर्ट में बताया गया है कि मांजरेकर आईपीएल मैचों के दौरान भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं रहेंगे।खबर की मानें तो बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी यह बातने को तैयार नहीं है कि आखिर संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर रखा गया है। इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मुंबई मिरर से इस बात की पुष्टी की है कि मुंबई के पूर्व कप्तान को वास्तव में पैनल से बाहर रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस अधिकारी ने कहा,शायद वह आईपीएल पैनल से भी बाहर हो जाएंगे। इस समय यह हमारे दिमाग में नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि वे अपने काम से खुश नहीं हैं। संजय मांजरेकर एक अच्छे कमेंटेटर हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन कई बार उन्होंने विवादों को भी जन्म दिया है। विश्व कप के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा पर टिप्पणी की थी जिसके बाद जडेजा ने भी उन्हें जवाब दिया था। इतना ही नहीं वो बीते साल पिकं गेंद टेस्ट टेस्ट में कमेंट्री के दौरान अपने साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले से भी भीड़ गए थे। हालांकि उन्होंने बाद में माफी मांग ली थी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।