एंटरटेनमेंट: शादी से पहले बैचलर पार्टी में आदित्य ने नेहा को पहनाई शगुन की चुन्नी: देखे फोटो
एंटरटेनमेंट - शादी से पहले बैचलर पार्टी में आदित्य ने नेहा को पहनाई शगुन की चुन्नी: देखे फोटो
Indian Idol 11 | इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। अब आने वाले एपिसोड में आप आप नेहा और आदित्य को रोमांटिक डांस करता देखेंगे। दरअसल,इस वीकेंड कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के लिए आएंगे। इस दौरान नेहा और आदित्य की बैचलर पार्टी भी शो में होगी। इस पार्टी के दौरान आदित्य और नेहा ने रोमांटिक डांस भी करेंगे जिसके देखकर दर्शक भी उनके फैन हो जाएंगे। वहीं आदित्य ने नेहा को शगुन की चुन्नी भी पहनाई।