ओलंपिक: मैच से पहले कोच ने महिला खिलाड़ी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

ओलंपिक - मैच से पहले कोच ने महिला खिलाड़ी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
| Updated on: 28-Jul-2021 05:08 PM IST
जर्मनी की महिला जूडो एथलीट को एक अनचाहे विवाद का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल टोक्यो ओलंपिक्स में फाइट से पहले मार्टेना त्रेजदोस (Martyna Trajdos)की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके कोच उन्हें गाल पर थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे।मार्टेना का मुकाबला हंगरी की महिला खिलाड़ी जोफी ओज्बास के साथ था। महिलाओं की 63 किलो कैटेगिरी में ये राउंड 32 का जूडो मैच था। एक वायरल क्लिप में देखा गया कि मार्टेना मैट पर आने से पहले अपनी कोच क्लॉडीयु पूसा के साथ पास जाती हैं।

पूसा मार्टेना के कंधों को पकड़ते हैं और उनकी पीठ थपथपाते हैं। इसके बाद वे उनके बाएं और दाएं गाल पर थप्पड़ मारते हैं। मार्टेना इसके बाद फाइट के लिए जाती हैं। हालांकि इस फाइट में हंगरी की खिलाड़ी ने दबदबा बनाए रखा और मार्टेना को हार का सामना करना पड़ा। 

32 साल की मार्टेना को हालांकि अंदाजा नहीं था कि वे अपनी हार के कारण नहीं बल्कि किसी और वजह के चलते सुर्खियां बटोरेंगी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के साथ कई इंटरनेट यूजर्स ने मार्टेना के कोच की आलोचना की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस पोस्ट के कैप्शन में अपने कोच का समर्थन भी किया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- काश मैं अपनी जीत को लेकर हेडलाइन बना पाती लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर काफी फोकस डाला जा रहा है जबकि सच ये है कि ये मेरा प्रोसेस है और मैंने खुद ही मैच से पहले इस प्रोसेस की वकालत की थी। 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी में लिखा था- दोस्तों, टेंशन मत लीजिए। ये मेरा प्रोसेस है जो मैं हर फाइट से पहले करती हूं। मेरे कोच वैसा ही कर रहे थे जैसा मैं चाहती थी। ऐसा करने के साथ ही मैं काफी ऊर्जा महसूस करती हूं।

उन्होंने आगे लिखा- प्लीज आप सब लोग मेरे कोच पर दोष डालना बंद कीजिए। मुझे इसकी जरूरत थी क्योंकि इससे मैं काफी एक्टिव महसूस करती हूं और मानसिक तौर पर फाइट के लिए तैयार होती हूं।

गौरतलब है कि हंगरी की ओज्बास ने मार्टेना को हराने के बाद राउंड ऑफ 16 मैच भी जीता था। हालांकि वे इटली की मारिया सेंट्राशियो से मुकाबला हार गईं। मारिया ने कांस्य पदक जीता वही स्लोवेनिया की एथलीट टीना टर्स्टनजेक ने सिल्वर पदक जीता। फ्रांस की एथलीट क्लेरिस गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।