मनोरंजन: भारती ने एक साल में घटाया 15 किलो वज़न, कहा- शाम 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती

मनोरंजन - भारती ने एक साल में घटाया 15 किलो वज़न, कहा- शाम 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती
| Updated on: 08-Sep-2021 06:59 AM IST
Weight Loss: आजकल सभी फिट और आकर्षित दिखना चाहते हैं. इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट और दवाइयों की मदद भी लेते है, जिसके चलते कई बार लोगों को लेने के देने भी पड़ जाते है. जल्दी वजन घटाने की चाह में अक्सर लोग ऐसी चीजों को इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसके बाद आखिर में उन्हें पछातावा ही होता है. अच्छी फिटनेस के लिए लोग अक्सर जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं, लेकिन इसका फायदा कुछ ही लोगों को होता है, क्योंकि अक्सर लोग गलत डाइट फॉलो कर अपनी फिटनेस अच्छी करने की जगह और खराब कर लेते हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप सही डाइट और रोजाना व्यायाम के जरिये अपनी बॉडी को शेप में ला सकते हैं. आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी स्टार को फॉलो कर उनकी फिटनेस टिप्स के जरिये भी खुद को फिट कर सकते हैं.

भारती का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रही भारती सिंह (Bharti Singh) से आप फिटनेस की टिप्स ले सकती हैं. भारती ने हाल ही में अपना 15 किलो वजन कम किया है. हाल ही में भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके घटते वजन की झलक देखी जा सकती है. बता दें कि भारती पहले लगभग 91 किलो की हुआ करती थी, जो अब 76 किलो रह गई हैं. हुई ना हैरानी...आप भी भारती सिंह (Bharti Singh) से मोटिवेट होकर अपने बढ़ते वजन को कम कर सकते हैं. अपने घटते वजन पर भारती का कहना है कि 'मैं खुद आश्चर्य में हूं कि मैने अपना इतना वज़न घटा लिया है'. भारती का मानना है कि ‘अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो आपसे कोई प्यार नहीं करेगा.'

भारती की फिटनेस का राज (Bharti's Fitness Secrets)

भारती सिंह के इस कायाकल्प के पीछे का राज़ है इंटरमिटेंट फास्टिंग.

शाम 7 बजे से पहले लेती हैं डिनर.

शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक खाने में रखती है गैप.

दोपहर 12 बजे खाती हैं खाना.

रोजाना करती हैं व्यायाम

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।