Bollywood: भारती सिंह का अनोखा वीडियो, शो में मिथुन चक्रवर्ती का डायपर बदलवाने की कही बात

Bollywood - भारती सिंह का अनोखा वीडियो, शो में मिथुन चक्रवर्ती का डायपर बदलवाने की कही बात
| Updated on: 01-Feb-2022 07:26 PM IST
नई दिल्ली: भारती सिंह (Bharti Singh) कितनी अच्छी कॉमेडियन है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. भारती सिंह इतनी ज्यादा टैलेंटेड हैं कि वो किसी भी माहौल को खुशनुमा बना देती हैं. हाल ही में वो मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आईं और इस दौरान उन्होंने उनके साथ काफी मजाक भी किया. हालांकि मिथुन कुछ बोल नहीं पाए.

'हुनरबाज' में नजर आते हैं मिथुन

रियलिटी शो 'हुनरबाज... देश की शान' (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) कलर्स चैनल पर शुरू हो चुका है. शो में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा और करण जौहर (Karan johar) बतौर भूमिका निभा रहे है. शो के प्रोमोज आते रहते है और अब शो की होस्ट भारती सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मिथुन एक बच्चे के जैसे दिख रहे है.

मिथुन चक्रवर्ती का फनी वीडियो

दरअसल, भारती सिंह ने 'हुनरबाज... देश की शान' शो के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो इंस्टाग्राम का चाइल्ड फेस फिल्टर यूज कर रही है और इसके कारण मिथुन चक्रवर्ती का चेहरा एकदम बच्चे की तरह लग रहा है. भारती एक्टर से पूछती है, क्या कर रहा था मेरा मिथुन? अले अले चॉकलेट खाएगा? बेबी!'

'डायपर चेंज करो'

मिथुन चक्रवर्ती इसपर अजीब एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है. उन्हें मालूम नहीं था कि भारती अपने फोन में चाइल्ड फेस फिल्टर लगाकर शूट कर रही थी. इसके बाद कॉमेडी क्वीन कहती है कि थोड़ा सा हस. फिर वो क्रू मेंबर्स से कहती हैं, 'इनका डायपर चेंज करो फटाफट. गीला है.' इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे प्यारा बेबी हमारा.

भारती भी बनने वाली हैं मां

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस दौरान भारती अक्सर बेबी बंप दिखाते हुए फोटोशूट करवाती रहती है. भारती ने बताया था कि उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है. बता दें कि भारती और हर्ष ने खास तरीके से अपने माता- पिता बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर किया था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।