Drugs War: जया बच्चन के बयान को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिया रिएक्शन

Drugs War - जया बच्चन के बयान को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिया रिएक्शन
| Updated on: 17-Sep-2020 02:56 PM IST
Drugs War: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई है। बीजेपी सांसद और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने स्टार रवि किशन के बयान को लेकर सपा नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर राज्यसभा में करारा जवाब दिया था। जया बच्चन की कही बात पर दुनियाभर के तमाम लोगों ने रिएक्शन दिया।

वहीं फिल्म थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच जैसी शब्द का उपयोग किया, जो भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को रास नहीं आया। इस बारे में उन्होंने बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षरा ने रवि किशन के बयान का समर्थन करते हुए कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर रवि किशनजी ने संसद में आवाज उठाई थी। उन्होंने आवाज क्या उठाई एकदम से हंगामा मच गया।'

'कोई कहता है कि थाली में छेद करता है तो कोई भोजपुरी इंडस्ट्री पर ही उंगली उठा रहा है। मैं कहती हूं कि अगर इंडस्ट्री में कोई कुछ सुधारने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए कोई मांग कर रहा है तो इसमें गलत क्या है। पूरा विश्व जयाजी के बातों का जवाब दे रहा है। हो सकता है, उनकी मजबूरी होगी।'

अनुभव सिन्हा को दिया करारा जवाब

अनुभव सिन्हा के दिये बयान कि भोजपुरी में नंगा नाच होता है उसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, 'अनुभव जी आपने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर लिया, आप तो बनारस से आते है, फिर भी आप भोजपुरी पर इस तरह का आरोप लगाकर अपनी मातृभाषा को बदनाम कर रहे हैं।

अक्षरा ने कहा कि, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग चुनाव लड़ने जाते हैं, और जमानत तक नहीं बच पाती। भोजपुरी इंडस्ट्री ने दो सांसद दिए है। दुनिया आपके बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रहा है। चाहे वो सुसाइड हो या फिर ड्रग्स, सब जानते हैं। आप करे तो सब ठीक और हम करे तो गलत। अनुभवजी आप को लोग बुद्धिजीवी जानते थे। आपने बेशक हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छा काम किया है लेकिन दूसरों ने जो किया है उसकी निंदा न करें।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'आज जो रवि किशनजी ने जो अपना नाम बनाया हैं वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है। आप लोग निंदा तब करिए, जब आप उस काबिल हो। आप इंडस्ट्री में भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा नंगा नाच होता है।'

दरअसल, सोमवार को बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।