एंटरटेनमेंट: ‘उसे एड्स है, दूर रहना उससे..’, जब इस एक्ट्रेस के लिए पीठ पीछे बोली जाती थी ऐसी बातें
एंटरटेनमेंट - ‘उसे एड्स है, दूर रहना उससे..’, जब इस एक्ट्रेस के लिए पीठ पीछे बोली जाती थी ऐसी बातें
Bhojpuri Actress Anjana Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी अदकारी के लाखों फैंस बन चुके हैं। सोशल मीडिया में भी अंजना सिंग की काफी लकप्रियता है। अंजना आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। इस बारे में वह अपना दर्द मीडिया के सामने बयां भी कर चुकी हैं।अंजना सिंह ने बताया था कि जब वह फिल्मों में नई-नई आई थीं तो पहले से स्थापित अभिनेत्रियां उनसे काफी जलती थीं। जलन में वो लोग अंजना के बारे में कई तरह की बातें फैलाने लगी थीं।अंजना के बारे में उनके पीठ पीछे ये भी कहा जाता था कि इसे तो एड्स है..इससे दूर ही रहना हर कोई।अंजना ने इस तरह की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने काम पर फोकस रखा। आज अंजना फिल्मों में सफलता की गारंटी भी मानी जाती हैं।भोजपुरी सिनेमा में वह रानी चटर्जी को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं।पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंजना सिंह ने भोजपुरी एक्टर यश शर्मा से शादी रचाई है।2017 में यश औऱ अंजना ने सात फेरे लिए थे। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी हैं।