बॉलीवुड: कार्तिक लाएंगे 'भूल भुलैया' का पार्ट-3, बाकी रह गए इन सवालों के जवाब

बॉलीवुड - कार्तिक लाएंगे 'भूल भुलैया' का पार्ट-3, बाकी रह गए इन सवालों के जवाब
| Updated on: 13-Jun-2022 03:14 PM IST
बॉलीवुड | कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। फिल्म अभी तक 171 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और अभी भी लोग ये फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। लगातार चौथे हफ्ते भी अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म थिएटर्स में कब्जा जमाए हुए है। जाहिर तौर पर पार्ट 2 को बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा लेकिन क्या फिल्म का तीसरा पार्ट आएगा?

फिल्म के इस पार्ट के आधार पर देखा जाए तो 'भूल भुलैया' का पार्ट 3 आने की पूरी संभावना है। हालांकि पार्ट 1 के हिसाब से देखा जाए तो पार्ट 2 की कहानी पूरी तरह अलग है, लेकिन अगर फिल्म का पार्ट 3 लाया जाता है तो उसमें मेकर्स को कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने होंगे जो पार्ट 2 में अनसुलझे रह गए। तो चलिए जानते हैं उन सवालों के बारे में।

दरवाजे के पीछे की कहानी

फिल्म के क्लाइमैक्स में अंजूलिका अपनी बहन मंजूलिका को उसी कमरे में ले जाती है जिसमें वह खुद 18 सालों तक बंद रही। इसके बाद चीखने की आवाज आती है लेकिन ये साफ नहीं होता कि दरवाजे के पीछे क्या हुआ? दोनों में से किसने किसकी जान ली? या फिर दोनों ही बच गए? इस सवाल का जवाब फिल्म में नहीं दिया गया है।

क्या अभी भी जिंदा है मंजूलिका?

काला जादू जानने वाली मंजूलिका ने आखिर क्यों खुद को बचाने की जरा भी कोशिश नहीं की? इसके अलावा दरवाजे के पीछे जाने के बाद मंजूलिका की मौत हुई है या नहीं? अगर नहीं, तो अगले पार्ट में यही मंजूलिका वापस आ सकती है। क्योंकि इस मूवी सीरीज में मंजूलिका बहुत ही अहम किरदार है तो मेकर्स को उसकी जरूरत पड़ सकती है।

क्या अंजूलिका को नहीं मिली मुक्ति?

फिल्म की कहानी में जिसे शुरू से दर्शक रियल घोस्ट समझ रहे थे वो सभी को सरप्राइज करते हुए पासा ही पलट देती है। क्योंकि अंजूलिका पहले ही मर चुकी है तो ऐसे में देखना होगा कि क्या उसे मुक्ति मिलती है या फिर नहीं। इस सवाल का जवाब मिलना भी पार्ट 2 में बाकी रह गया।

रीत की बहन की शादी का क्या हुआ?

अंजूलिका और मंजूलिका की लड़ाई और रीत के जिंदा होने का खुलासा, इस सारी आपाधापी में इस सवाल का जवाब मिलना भी बाकी रह गया कि रीत की बहन की शादी सागर से हो सकी या नहीं? अंजूलिका ने ठाकुर साहब को रीत पर नाराज नहीं होने के लिए मना लिया था, लेकिन क्या सागर की शादी रीत से हुई या उसकी बहन से ये साफ नहीं हुआ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।