Adipurush Dialogue: आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर का बड़ा ऐलान, बदले जाएंगे विवादित डायलॉग

Adipurush Dialogue - आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर का बड़ा ऐलान, बदले जाएंगे विवादित डायलॉग
| Updated on: 18-Jun-2023 01:54 PM IST
Adipurush Movie Dialogue: जब से आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई है तबसे इस फिल्म को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को पसंद नहीं आए हैं और उसे हटाने की मांग भी लगातार हो रही है. अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि फिल्म में जो डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं उसे हटाया जाएगा.

मनोज मुंतशिर ने भारी विरोध के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के समक्ष अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा इसके साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी तसल्ली दी कि जिन भी संवादों से फैंस का दिल दुखा है या उनकी भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें कुछ दिनों के अंदर बदल दिया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी.

मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट मे लिखा, 'रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है,  भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।'

आलोचनाओं से परेशान हुए मनोज

मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, 'मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे। वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर माँ को अपनी माँ मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों। हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया।'

सनातन सेवा के लिए बनाई है 'आदिपुरुष'

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं। ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे ’भी तो मैंने ही लिखा है। मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।'

मनोज मुंतशिर को है लोगों की भावनाओं का सम्मान

मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, 'ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है।मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!'

कितनी कमाई कर चुकी फिल्म?

फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में शानदार कमाई कर ली है. फिल्म का कलेक्शन पहले दिन चौंका देने वाला रहा और दूसरे दिन फिल्म ने भले ही जरा कम कमाई की लेकिन इसके बाद भी फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन अद्भुत है. फिल्म ने पहले दिन 140 करोड़ कमाए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 60 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म ने 2 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।