Bank Union Strike: बड़ी खबर! दो दिन बंद रहेंगे देश भर के बैंक! पहले ही निपटा लें जरूरी काम
Bank Union Strike - बड़ी खबर! दो दिन बंद रहेंगे देश भर के बैंक! पहले ही निपटा लें जरूरी काम
|
Updated on: 09-Feb-2022 02:37 PM IST
साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी चल रहा है. आरबीआई की तरफ से जारी फरवरी महीने की बैंक लिस्ट (Bank Holidays in February) के अनुसार इस महीने अभी कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. फरवरी में बैंक में हड़ताल भी है जिसकी वजह से दो दिन बैंकों का काम काज ठप रहेगा. देश भर के बैंक रहेंगे बंददेश के सरकारी बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल करेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU-United Forum of Bank Unions) की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल किया जा रहा है.गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को पेश किए अपने बजट में दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. क्या है हड़ताल की वजहगौरतलब है कि ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी. सरकार की ओर से विनिवेश पर गठित की गई सचिवों के मुख्य समूह ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया के नाम सुझाए थे.निजीकरण के बाद कर्मचारियों का क्या होगामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेटाइजेशन से पहले ये बैंक अपने कर्मचारियों के लिए आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) ले सकते हैं. यानी कर्मचारियों के लिए भी यह एक चिंता का विषय है. अभी 9 दिन बंद रहेंगे बैंक तारीख छुट्टियां12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार13 फरवरी: रविवार15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)20 फरवरी: रविवार26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार27 फरवरी: रविवार
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।