Bigg Boss 14: तूफानी सीनियर्स के बीच में हुई तकरार, जैस्मीन को लेकर आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान

Bigg Boss 14 - तूफानी सीनियर्स के बीच में हुई तकरार, जैस्मीन को लेकर आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान
| Updated on: 17-Oct-2020 12:50 PM IST
Bigg Boss 14: बिग बॉस में लड़ाई और तकरार का सिलसिला जारी है पर इस बार चेहरे अलग है। शो बिग बॉस 14 में एक नई लड़ाई शुरू हो गई है। ये लड़ाई हुई है तूफानी सीनियर्स के बीच और वो भी हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच। पहले गौरह खान से लड़ चुके सिद्धार्थ शुक्ला अब हिना खान पर बरस पड़े हैं। लेकिन हिना खान भी जबरदस्त फॉर्म में पलटलवार करती दिखाई दी। हिना की आवाज से लेकर तेवर सभी काफी एग्रेसिव दिखाई दिया। टास्ट में जूनियर्स के कारण हिना और सिद्धार्थ भिड़ गए और इस दौरान हिना ने सिद्धार्थ की क्लास लगा दी। उन्होंने सिद्धार्थ को गुस्से में ऐसी बातें कह दीं कि घर वाले भी चौंक गए हैं। वहीं इन दोनों की लड़ाई की वजह निकी तंबोली और जैस्मीन भसीन हैं।

View this post on Instagram

Personal samaan jeetne ki iss ladaayi mein hoga @nikki_tamboli aur @jasminbhasin2806 ke beech competition! Kaun maar le jayega iss game mein baazi? #BB14 tonight 10:00 PM only on #Colors. Catch #BiggBoss before TV on @vootselect . #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @beingsalmankhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

दरअसल, बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान निकी तंबोली और जैस्मीन भसीन के बीच जबरदस्त खींचा-तानी हुई। वहीं टास्क एकदम आखिर में जैस्मीन ने निकी को मात दे दी। लेकिन सिद्धार्थ इस बात को मानने को तैयार नहीं थे कि निकी तंबोली हार गई हैं। हिना खान इस टास्क की संचालक थीं और उन्होंने देखा कि जैस्मीन जीती हैं। बस फिर क्या था दोनों के बीच पहले असहमति हुई। वहीं जब सिद्धार्थ ने हिना के फैसले पर सवाल उठाया तो हिना खान तमतमा उठीं और उन्होंने सिद्धार्थ से कह डाला कि उन्हें संचालन ना सिखाएं। वहीं सिद्धार्थ खुद को फंसते हुए देखकर बोल पड़े कि जैस्मीन मेरी दोस्त है लेकिन मैं टास्क में गलत होते हुए नहीं देख सकता। यहां देखें हिना और सिद्धार्थ की लड़ाई।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में घरवालों के बीच एक टास्क रखा जाएगा, जिसमें दो लोग आमने-सामने होंगे। दोनों को अपनी टोकरी में ज्यादा से ज्यादा गेंदें भरनी हैं। वहीं जब जैस्मीन और निकी आमने-सामने आए तो टास्क के दौरान निकी ने जानबूझ कर जैस्मीन की टोकरी में धक्का दिया और उसे खाली कर दिया। इस बात पर जैस्मीन भी गुस्सा गईं और उन्होंने निकी को सबक सिखा दिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।