Bigg Boss: ‘बिग बॉस 9’ कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Bigg Boss - ‘बिग बॉस 9’ कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
| Updated on: 28-May-2020 11:31 PM IST
Bigg Boss: ‘बिग बॉस 9’ कंटेस्टेंट मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें मंदाना साइड से न्यूड नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मंदाना ने एक कविता भी शेयर की है, जो कि अपने आप में काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है। 

फैन्स को मंदाना की यह फोटो काफी पसंद आई है। सात ही उन्होंने मंदाना की तारीफ भी की है। आपको बता दें कि मंदाना करीमी की हाल ही में कोरोना पॉजिटिव निकलने की अफवाह उड़ी थी। ऐसे में इसपर सफाई देने के लिए मंदाना ने हाल ही में एक लाइव वीडियो ऑर्गेनाइज किया। इसमें उन्होंने दर्शकों को बताया कि उनकी आंख में इंफेक्शन हो गया था, जो कि घर की सफाई के कारण हुआ था। हाथ में लगे कैमिकल से उन्होंने आंख छू ली थी, जिसके कारण उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी। 

View this post on Instagram

I am naked, naked, naked, I am naked as silence between words of love, and all my wounds come form love, from loving... will I once again comb my hair with wind? will I ever again plant pansies in the garden and set geraniums in the sky outside the window? will I ever again dance on wine glasses will the doorbell call me again toward a voice's expectation? I said to Mother, It's all over now. I said, Things always happen before one thinks; we have to send condolences to the obituary page..... Window by #foroghfarokhzad #رومینا_اشرفی #رومینا_اشرفی_قربانی_آبرو

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

इसके साथ ही मंदाना ने आंख भी दिखाई जिसमें सूजन और घाव देखे जा सकते हैं। फैन्स से मंदाना ने कहा कि आप लोगों ने मेरी चिंता की इसके लिए धन्यवाद लेकिन मुझे कोरोना वायरस नहीं हुआ है। आंख में इंफेक्शन हो गया है, वह भी सैनिटाइजर और कैमिकल्स के कारण जिससे घर की सफाई हो रही है। 

मंदाना आगे कहती हैं कि दोस्तों पढ़ो-लिखो और खुद को एक अच्छा इंसान बनाओ, न कि किसी के भी बारे में कुछ भी अफवाह फैलाओ। जब आपको बीमारी के लक्ष्ण पता ही नहीं तो खुद को डॉक्टर मत बनो। और न ही अफवाह फैलाओ। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।