लोकल न्यूज़/चुनाव: जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में मिला BJP को बहुमत...जानिये

विज्ञापन
लोकल न्यूज़/चुनाव - जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में मिला BJP को बहुमत...जानिये
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर. जिला विकास परिषद (DDC Election result) चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. रुझानों में गुपकार समूह बीजेपी से आगे है. हालांकि बीजेपी ने पहली बार कश्मीर क्षेत्र में खाता खोला है. जम्मू क्षेत्र में बीजेपी तो आगे है ही, लेकिन कुल मिलाकर अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए इस चुनाव में गुपकार समूह आगे है. कुल 280 सीटों पर आठ चरण में मतदान कराया गया था. 2178 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है.

जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 10 जिलों में से 6 पर बढ़त बनाए हुए है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर डोडा और रेसाई जिलों में आगे है. अगर ये ट्रेंड बरकरार रहे थे तो बीजेपी इन जिलों में अपना डीडीसी चेयरमैन बनाने में सफल होगी. 

गुपकार समूह राजौरी जिले में आगे है. जबकि किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में किसी को बहुमत मिलने के आसार नहीं है. इन दो जिलों में निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे.  जबकि रामबन जिले में कांटे की टक्कर चल रही है, यहां भी निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे.

हाइलाइट्स:

  • जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव के नतीजे आज
  • 280 सीटों पर वोटों की गिनती जारी
  • कुल 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
  • 8 चरणों में हुआ था 51.42 फीसदी मतदान