देश: Varun Gandhi एक बार फिर हुए एक्टिव, 2024 चुनाव से पहले पीलीभीत को लेकर किया ये ऐलान

देश - Varun Gandhi एक बार फिर हुए एक्टिव, 2024 चुनाव से पहले पीलीभीत को लेकर किया ये ऐलान
| Updated on: 14-Feb-2023 01:18 PM IST
Varun Gandhi Political Future: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और अपनी ही सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूं. दरअसल, वरुण गांधी पिछले कुछ समय से खामोश थे और कोई बयान नहीं दे रहे थे, लेकिन सोमवार को वो एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे और आवारा पशुओं के अलावा कई मुद्दों पर सवाल उठाया.

देश का भविष्य खा रहे हैं आवारा पशु: वरुण गांधी

उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों का मुद्दा उठाया. किसानों की समस्याओं पर चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि आवारा पशु किसानों का सिर्फ खेत नहीं खा रहे हैं, बल्कि देश का भविष्य खा रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. देश का अधिकतर किसान कर्ज में डूबा है और ऊपर से यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

वरुण गांधी ने पीलीभीत को लेकर कर दिया ये ऐलान

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी (Varun Gandhi) को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन उन्होंने अब साफ कर दिया है कि वो अगले चुनाव में पीलीभीत से ही दांव ठोकेंगे. वरुण गांधी ने कहा, 'मैं और मेरी मां पीलीभीत के हर इंसान का दुख-दर्द और सुख समझते हैं.' उन्होंने जनता से कहा, 'पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और आप सभी लोग मेरा परिवाह हैं.

आम लोगों के लिए लोन मुश्किल बना दिया गया: वरुण

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बैंकों द्वारा दिए जाने वाले कर्ज में दोहरी व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि इस देश में आम इंसान के लिए लोन (कर्ज) इतना मुश्किल बना दिया गया है कि वह बैंकों के चक्कर काटता रहता है, जबकि धनी लोगों की बड़ी-बड़ी कंपनियां आराम से कर्ज पा जाती हैं. उन्‍होंने तंज किया कि देश के बड़े-बड़े डिफॉल्टर सम्मान से रह रहे हैं, लेकिन आम इंसान को कर्ज अदा करने में जरा भी देर हो जाती है तो उसको बेइज्जत किया जाता है और कुर्की तक कर दी जाती है.

भगवान श्रीराम से सीखनी चाहिए: वरुण गांधी

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से किसी की बुराई या आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन ऐसी व्यवस्था को लेकर वह बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा जो लोग धर्म और राजनीति की बात करते हैं उन्हें भगवान श्रीराम से सीखना चाहिए. बता दें कि अलग-अलग मुद्दों को लेकर सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी की सरकार को आईना दिखाते रहते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।