नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने हाल ही में शामिल हुए कई खिलाड़ियों को भी चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है.इनमें रेसलर योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह शामिल हैं.बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.