Bollywood Heroes: बॉलीवुड के 5 हीरो जो अब बन गए हैं खूंखार विलेन, जानिए कौन कितना सफल
Bollywood Heroes - बॉलीवुड के 5 हीरो जो अब बन गए हैं खूंखार विलेन, जानिए कौन कितना सफल
वक्त के साथ-साथ सिनेमा की परिभाषा भी बदली है और अब चीजें पहले की तरह नहीं रह गई हैं. पहले एक्टर का काम दूसरा रहता था और विलेन का काम दूसरा. अब तो स्क्रीन पर रोमांस करने वाले एक्टर भी विलेनगिरी पर उतर आए हैं. लेकिन एक सच ये भी है कि इसे पसंद भी किया जा रहा है. एक डीप एनालिसिस से आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है.
बदलते सिनेमा का नया दौर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80s और 90s के दशक के कई सारे ऐसे एक्टर्स आए जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपनी फैन फॉलोइंग बनाई. इनमें से कई एक्टर्स ने शुरुआत में रोमांटिक और एक्शन फिल्में की और दर्शकों के दिल में एक हीरो के तौर पर अपनी छाप छोड़ी. लेकिन बदलते वक्त की मांग और माहौल को देखते हुए इन स्टार्स ने अपने किरदारों में बदलाव किए और अपने रोल सेलेक्शन को और अपग्रेड किया. अब इंडस्ट्री भी पहले जैसी नहीं रह गई है और लोगों की डिमांड भी बदल गई है. ऐसे में 20 से ज्यादा साल से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो आज भी सिनेमाघरों में अपनी सक्रियता को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. संजय दत्त से लेकर इमरान हाशमी जैसे कलाकार जो कभी पर्दे पर रोमांस किया करते थे वे अब विलेन का रोल कर रहे हैं और भौकाल काट रहे हैं. पिछले कुछ सालों में ही इसके कई सारे उदाहरण देखे जा सकते हैं.संजय दत्त: विलेन के किरदार में एक नया आयाम
संजय दत्त एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से फैंस का भरोसा जीता है और कभी वे रोमांटिक और लीड एक्शन हीरो का रोल किया करते थे. लेकिन अब वे पिछले कुछ सालों से विलेन के रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. वे फिल्मों में लीड विलेन बनते हैं और उनकी एक्टिंग को इसमें भी पसंद किया जा रहा है और दरअसल हीरो के विलेन बनने वाले ट्रेंड की शुरुआत ही संजय दत्त ने की. वे 2012 में अग्निपथ फिल्म में कांचा चीना के लीड विलेन के रोल में दिखे थे. इस रोल में उन्हें बहुत पसंद किया गया. हालांकि इसके पहले वे खलनायक फिल्म में लीड विलेन का रोल कर चुके थे. एक्टर ने अपने करियर में 9 फिल्मों में विलेन के रोल प्ले किए हैं. इसमें केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा का रोल शामिल है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इसके बाद वे शमशेरा फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में दिखे थे. इस फिल्म की कमाई अच्छी नहीं रही थी. वहीं वे थलपति विजय की फिल्म लियो में लीड विलेन के रोल में दिखे थे. ये फिल्म भी हिट रही थी और इसके अलावा वे वास्तव फिल्म में भी नेगेटिव शेड के रोल में दिखे थे और इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. अब वे धुरंधर फिल्म में भी ऐसा ही रोल करते नजर आएंगे.बॉबी देओल: 'आश्रम' के बाद बदली पहचान
बॉबी देओल भी अपने समय के रोमांटिक हीरो रहे हैं और उन्होंने अपने लुक्स और स्टाइल्स से समा बांधा है. लेकिन आश्रम सीरीज के बाद से तो एक्टर ने अपने रोल सेलेक्शन का पूरा इतिहास ही बदल दिया है और अब वे सिर्फ नेगेटिव रोल्स में ही नजर आ रहे हैं. वे 7 फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आए हैं और मौजूदा समय में भी उनके पास कई सारे विलेन के रोल्स हैं और अब तक बॉबी देओल एनिमल, कंगुआ, हरि हर वीरा मल्लू और डाकू महाराज जैसी पिल्मों में विलेन के रोल में दिखे हैं. आश्रम और लव हॉस्टल जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी वे ये कमाल करते नजर आए हैं और विलेन के रोल में उनकी फिल्म एनिमल काफी सक्सेसफुल रही है. लेकिन अधिकरत फिल्मों को सफलता नहीं मिली है. मगर इसके बाद भी वे एक प्रॉमेसिंग एक्टर हैं और किसी भी रोल में ढल सकते हैं.सैफ अली खान: नवाब का खलनायक अवतार
सैफ अली खान ने भी अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक एक्टर के तौर पर की थी और उनके अब तक के रोल्स को अगर देखा जाए तो वे कई फिल्मों में रोमांटिक रोल्स कर चुके हैं और लेकिन एक्टर ने पिछले कुछ समय से कई सारे नेगेटिव रोल्स प्ले किए हैं. ओमकारा फिल्म में लंगड़ा त्यागी का रोल प्ले कर के उन्हें सफलता मिली थी. इसके बाद से वे कई फिल्मों में ऐसे रोल कर चुके हैं. 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष में भी उन्होंने रावण का लीड रोल किया था मगर इस फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद वे जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में भी ऐसा ही रोल करते नजर आए थे और ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी और उनका फिल्म लाल कप्तान में भी लीड विलेन का रोल था और फिल्म विफल रही थी. कुल 8 फिल्म में वे विलेन के रोल में दिखे हैं और इनमें से 2 फिल्में ही परफॉर्म कर सकी हैं.जैकी श्रॉफ: अनुभवी अभिनेता की खलनायकी
जैकी श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक का समय हो चुका है और वे इस कतार में शामिल होने वाले सबसे सीनियर एक्टर हैं. वे 68 साल की उम्र में भी फिल्मों में लीड विलेन के रोल करते नजर आ रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. एक्टर ने अब तक 6 फिल्मों में विलेन के रोल किए हैं जिनमें से उन्हें 4 फिल्मों में पसंद किया गया है. वे सूर्यवंशी, हैपी न्यू ईयर, मिशन कश्मीर, सिंघम अगेन और राधे जैसी फिल्मों में विलेन बने हैं. ये सभी फिल्में अच्छी कमाई करने में सफल रही हैं. इसके अलावा वे बेबी जॉन फिल्म में भी विलेन बने थे लेकिन. ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी और फ्लॉप रही थी.इमरान हाशमी: रोमांटिक इमेज से खूंखार विलेन तक
एक्टर इमरान हाशमी की बात करें तो वे भी करियर की शुरुआत में रोमांटिक फिल्में करने के लिए जाने जाते रहे हैं. उनकी रोमांटिक फिल्मों की फैन फॉलोइंग अभी भी है. लेकिन वे अब अपनी फिल्मों में विलेन के रोल करने के लिए जाने जा रहे हैं और पिछले कुछ समय में उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कई विलेन के रोल प्ले किए हैं. इसमें सलमान खान की टाइगर फिल्म का नाम शामिल है जो सुपरहिट रही थी. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ओजी फिल्म में भी विलेन का रोल प्ले किया था लेकिन फिल्म नहीं चल सकी थी. इसके अलावा वे वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई में भी विलेन के रोल में थे और ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. वे चेहरे फिल्म में भी विलेन बने थे मगर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी.बदलते किरदारों का भविष्य
यह स्पष्ट है कि बॉलीवुड में अब अभिनेताओं के लिए किरदारों की सीमाएं टूट रही हैं. दर्शक भी अब सिर्फ हीरो-हीरोइन की पारंपरिक भूमिकाओं से आगे बढ़कर जटिल और ग्रे शेड्स वाले किरदारों को पसंद कर रहे हैं. इन अभिनेताओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए साबित किया है कि एक कलाकार. किसी भी भूमिका में ढल सकता है, बशर्ते वह उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाए. यह ट्रेंड न केवल अभिनेताओं के करियर को नया जीवन दे रहा है, बल्कि भारतीय. सिनेमा के लिए भी नए रास्ते खोल रहा है, जहां कहानी और किरदार ही सर्वोपरि हैं.