बॉलीवुड: बॉलीवुड के रांझणा ने हॉलीवुड में भी दिखाया दम, जानें धनुष की खास बातें

बॉलीवुड - बॉलीवुड के रांझणा ने हॉलीवुड में भी दिखाया दम, जानें धनुष की खास बातें
| Updated on: 28-Jul-2022 09:45 AM IST
बॉलीवुड | अभिनेता धनुष (Dhanush) अब ग्लोबल एक्टर बन चुके हैं। धनुष का नाम उन सितारों में शुमार हो गया है, जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करवाने की ताकत रखते हैं। धनुष का जन्म भले ही एक सेलेब के यहां हुआ लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया। तमिल सिनेमा से बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड, धनुष ने हर किसी का दिल जीता है। आज (28 जुलाई) धनुष अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं धनुष से जुड़ी खास बातें....

धनुष का सिनेमाई करियर

धनुष का पूरा नाम वकेंटस प्रभु कस्तूरी राजा है। 28 जुलाई 1983 को धनुष का जन्म कस्तूरी राजा के घर हुआ था। धनुष ने अपने पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। फिल्म हिट हुई थी और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था। 19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले धनुष ने काफी कम समय में अपने टैलेंट के दम पर अपने लिए एक अलग जगह बना ली थी। धनुष आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। 

बॉलीवुड फैन्स का जीता दिल

जून 2013 में आनंद एल राय की फिल्म रांझणा रिलीज हुई थी। इस फिल्म से धनुष ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, जब फिल्म का फर्स्ट लुक, पोस्टर्स और ट्रेलर आदि रिलीज हुए थे तो धनुष को उनके लुक्स की वजह से हिंदी ऑडियंस ने काफी ट्रोल किया था। हालांकि जैसे जैसे फिल्म रिलीज के करीब आती गई और इसके बाकी क्लिप्स सामने आए वैसे वैसे धनुष का जादू दिखने लगा। वहीं फिल्म देखने के बाद तो दर्शक धनुष के फैन हो गए थे। रांझणा के अलावा फिल्म शमिताभ और अतरंगी रे में भी धनुष अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वहीं इन दिनों धनुष अपनी हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। याद दिला दें कि 2011 में धनुष का गाना 'कोलावेरी डी' काफी ज्यादा हिट हुआ था और हर किसी की जुबां पर था।

4 नेशनल अवॉर्ड और पर्सनल लाइफ

बता दें कि बीते साल मार्च में धनुष ने फिल्म असुरन के लिए अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। धनुष अभी तक कुल 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। सबसे पहले 2010 में फिल्म 'आडुकलम' के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला था। इसके बाद 2014 और 2015 में वो सह-निर्माता के रूप में नेशनल अवॉर्ड्स तक पहुंचे थे। बात धनुष की पर्सनल लाइफ की करें तो धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। लेकिन 2022 की जनवरी में कपल ने अलग होने का ऐलान कर फैन्स को हैरान कर दिया। ऐश्वर्या और धनुष ने 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था।

धनुष की अपकमिंग फिल्में

धनुष के फैन्स काफी एक्साइटिड हैं क्योंकि बर्थडे से पहले ही उनके फैन्स को एक्टर की नई फिल्म का तोहफा मिल गया है। धनुष की अपकमिंग फिल्मों के खाते में नाने वारुवेन का नाम जुड़ गया है। नाने वारुवेन के पोस्टर के साथ ही वाथी फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया गया है। इन दो फिल्मों के अलावा धनुष के खाते में  'कैप्टन मिलर' और सर भी शामिल है। कैप्टन मिलर का निर्देशन अरुण मथेश्वरन करेंगे जबकि सर की कमान को वेंकी अतलुरी संभालेंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।