IND vs ENG: बुमराह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, इस गेंदबाज को टीम इंडिया देगी मौका!
IND vs ENG - बुमराह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, इस गेंदबाज को टीम इंडिया देगी मौका!
IND vs ENG: कई दिनों पहले हो चुके ऐलान के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जब टीम इंडिया को तय करना है कि जसप्रीत बुमराह की जगह अब किस गेंदबाज को उतारा जाए। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया गया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। अब जबकि पहला टेस्ट समाप्त हो चुका है और दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने वाला है, ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि बुमराह को अगले मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा।
टीम इंडिया के सामने विकल्प: आकाश दीप या अर्शदीप सिंह?कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में किस गेंदबाज को मौका दिया जाए। इस समय दो नाम सामने हैं—अर्शदीप सिंह और आकाश दीप। हालांकि दोनों ही गेंदबाजों में प्रतिभा है, लेकिन टीम की जरूरतों और हालात को देखते हुए आकाश दीप का दावा कहीं ज्यादा मजबूत लगता है।क्यों आकाश दीप हैं आगे?टेस्ट अनुभव: आकाश दीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। यह अनुभव उन्हें दबाव की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार बनाता है।फर्स्ट क्लास में बेहतरीन रिकॉर्ड: अब तक खेले गए 38 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 128 विकेट लिए हैं। सात टेस्ट मैचों में भी उन्होंने निरंतरता दिखाई है।गेंदबाजी की विशेषता: उनकी सबसे बड़ी ताकत है—गेंद को पिच पर पड़ने के बाद तेज़ी से स्किड कराना। ऑफ स्टंप की लाइन पर सटीक गेंदबाजी और सीम मूवमेंट की काबिलियत उन्हें किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए चुनौतीपूर्ण बनाती है।बाएं बनाम दाएं हाथ का समीकरण: जबकि अर्शदीप बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और सीम मूवमेंट पर निर्भर रहते हैं, आकाश दीप की रफ्तार और एक्शन इंग्लैंड की परिस्थितियों में अधिक असरदार साबित हो सकते हैं।बुमराह की गैरहाजिरी में आकाश से उम्मीदेंसीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए अब हर मुकाबला निर्णायक हो गया है। ऐसे में किसी भी तरह की प्रयोगात्मक प्लेइंग इलेवन टीम के लिए जोखिम बन सकती है। जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज की अनुपस्थिति टीम के संतुलन को बिगाड़ सकती है, लेकिन अगर कोई गेंदबाज है जो उस कमी को आंशिक रूप से भर सकता है, तो वह आकाश दीप ही हैं।