देश: पेट्रोल खरीदने पर मिलेगा कैशबैक, SBI Card ने BPCL के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

देश - पेट्रोल खरीदने पर मिलेगा कैशबैक, SBI Card ने BPCL के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड
| Updated on: 16-Dec-2020 03:00 PM IST
नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल भरवाने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. मंगलवार को देश के सबसे बड़े बैंक और प्रमुख तेल मार्केटिंग कंपनी ने एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. SBI Card और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की तरफ से जारी यह कार्ड उन ग्राहकों को अधिकतम बचत की पेशकश करता है, जो ईंधन खरीद में बड़ी राशि खर्च करते हैं. क्रेडिट कार्ड को इस रूप से डिजाइन किया किया गया है, जिससे उन ग्राहकों को अधिकतम बचत हो जो ईंधन पर अधिक राशि खर्च करते हैं.


एलपीजी सिलेंडर बुकिंग पर भी मिलेगा लाभ:

इस कार्ड की मदद से न केवल पेट्रोल पंप बल्कि भारत गैस के जरिए एलपीजी बुकिंग पर भी लाभ मिलेगा. ऐप और वेबसाइट के माध्यम से गैस बुकिंग करने पर 25 गुना अधिक रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे. बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर ईंधन और लुब्रिकेंट पर खर्च की गई कुल राशि पर 7.25 फीसदी कैश बैक (एक फीसदी अधिभार छूट समेत) तथा भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैश बैक का लाभ मिलेगा. 


इसके अलावा यह भी मिलेगा :

इसमें ईंधन मामले में कोई न्यूनतम लेन-देन की सीमा नहीं है. इससे ग्राहक हर बार ईंधन खरीद पर बचत कर सकेंगे. इन सबके अलावा कार्डधारकों को वार्षिक तीन लाख रुपये खर्च पर कॉम्‍प्‍लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्‍सेस और ई-गिफ्ट वाउचर्स के रूप में 2000 रुपये का माइलस्‍टोन बेनेफ‍िट और1499 रुपये की वार्षिक सदस्‍यता के भुगतान पर कार्डधारक को 1500 रुपये मूल्‍य के 6000 बोनस प्‍वाइंट भी मिलेंगे.  इस कार्ड पर एक लाख रुपये का कॉम्‍प्‍लीमेंट्री फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी मिलेगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।