बिहार: आकाशीय बिजली ने फिर बरपाया कहर, चपेट में आने से 12 लोगों की मौत
बिहार - आकाशीय बिजली ने फिर बरपाया कहर, चपेट में आने से 12 लोगों की मौत
|
Updated on: 08-Jul-2020 05:20 PM IST
पटना। बिहार में आकाशीय बिजली (Lightning) ने एक बार फिर कहर बरपाया है। बुधवार के अपराह्न 3।30 बजे तक वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें बेगूसराय में 7, भागलपुर 1, मुंगेर 1, कैमूर 1, जमुई 1 और गया में 1 की मौत हुई है। बता दें कि बिहार में इस मानसून सीजन में 200 से अधिक लोगों की जान वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से जा चुकी है। पिछले 25 जून को एक दिन में ही 107 लोगों को वज्रपात में जान गंवानी पड़ी थी। कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनीइस बीच भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बिहार में भारी से अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे बाद बिहार कई इलाकों में भारी बारिश होगी। फिलहाल ये अलर्ट 72 घंटे के लिए जारी किया गया है। इस बीच जान माल की हानि के साथ साथ यातायात में बाधा, जलजमाव की स्थिति आने और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।नेपाल से सटे जिलों में होगी भारी बारिशनेपाल से सटे जिलों उत्तर और मध्य बिहार के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है। वहीं लोगों से बिजली चमकने और गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घरों में रहने की अपील की गई है।यह ऐप करें डाउनलोड करें रहेंगे अलर्टमौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी बारिश के वक्त लोगों को घरों से न निकलने की अपील की है, क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहता है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि 'INDRAVAJRA' ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें, जिससे वज्रपात की चेतावनी समय रहते प्राप्त की जा सके।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।