छत्तीसगढ़: 8 अगस्त से छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

छत्तीसगढ़ - 8 अगस्त से छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य
| Updated on: 04-Aug-2021 06:58 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध फिर से लागू हो गया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोरोना की RT-PCR जांच की रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। जिन यात्रियों के पास यह रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें एयरपोर्ट पर ही जांच कराना होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने मंगलवार को नए निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक, दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR जांच रिपोर्ट अनिवार्य रहेगा। अब यह भी देखा जाएगा कि कोरोना की यह जांच रिपोर्ट ICMR से मान्यता प्राप्त लैब की है अथवा नहीं। अगर रिपोर्ट में ICMR आईडी अथवा SRF आईडी अंकित नहीं मिली तो यात्री को एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच कराने को कहा जाएगा।

एयरपोर्ट पर RT-PCR का सैंपल देते समय यात्री को अपनी फोटो, पहचानपत्र और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। मोबाइल नंबर देने से ही काम नहीं चलेगा। जांच दल के सदस्य के नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से मिस्डकॉल कर उसे प्रमाणित करना होगा। जिस यात्री के पास मोबाइल नंबर नहीं होगा, उसे अपने परिजन के नंबर से मिस्ड कॉल देकर मोबाइल नंबर को प्रमाणित कराना होगा। यात्राओं पर RT-PCR की अनिवार्यता वाला यह आदेश 8 अगस्त से प्रभावी होगा। सरकार ने इससे पहले अप्रैल 2021 में जांच रिपोर्ट को अनिवार्य किया था। बाद में इसमें ढील दी गई। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्‌डों से अंतरराज्यीय आवाजाही होती है।

टीका लगवा चुके लोगों को भी टेस्ट अनिवार्य

सामान्य प्रशासन विभाग के इस आदेश के मुताबिक कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। यानी, ऐसे लोगों को भी 96 घंटे के भीतर की निगेटिव RT-PCR जांच रिपोर्ट लाना होगा। अगर उनके पास यह रिपोर्ट नहीं हुई तो एयरपोर्ट पर ही जांच की व्यवस्था हाेगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।