मनोरंजन: छोटे नवाब तैमूर अली ने अपनी बहन इनाया के साथ मनाई होली, दोनो की क्युट तस्वीरे हो रही है वायरल

मनोरंजन - छोटे नवाब तैमूर अली ने अपनी बहन इनाया के साथ मनाई होली, दोनो की क्युट तस्वीरे हो रही है वायरल
| Updated on: 11-Mar-2020 11:06 AM IST
मुंबई: होली (Holi) का त्यौहार खत्म हो गया, लेकिन अपने साथ ढ़ेर सारी यादों को दे गया। होली का त्यौहार मंगलवार (10 मार्च) को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या आम और क्या खास हर कोई होली के रंग में रंगा दिखा। बॉलीवुड (Bollywood) की कई हस्तियों ने इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया। इस खास मौके को पटौदी खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने भी काफी एंजॉय किया। मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने तैमूर की कलरफुल होली को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।


View this post on Instagram

I think pink is my colour. Agree?

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की मम्मी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने लाडले की तस्वीर को इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन दिया है, 'लगता है जैसे गुलाबी उसका रंग भी है'। वहीं, करीना ने एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है - 'मुझे लगता है कि गुलाबी मेरा रंग है। इस बात से सहमत?' इन दोनों तस्वीर में जो खास है वो ये कि दोनों ने वाइट कलर के कपड़े पहने हैं। वहीं, दोनों ने अपने चेहरे पर सेम पिंक कलर का गुलाल लगाया हुआ है।

View this post on Instagram

Thank you children for bringing back the joys and colour and making me feel like a child once again. I haven’t played holi in the last 12 years and I thought I never would but thanks to inaaya I did go to her friends holi party and ended up having so much fun. Happy Holi everyone. Wishing all of you health happiness and a life filled with colours. ❤️

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

View this post on Instagram

Happy holi ! A time to forgive even if you can’t forget ... a time to spread happiness and love 💕 #happyholi @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

वहीं, तैमूर की कजिन इनाया ने भी होली के मौके पर जमकर मस्ती की। एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कुणाल और सोहा दोनों ने ही तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुणाल खेमू इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'धन्यवाद बच्चों, रंग और आनंद को वापस लाने और एक बार फिर मुझे बचपन याद दिलाने के लिए। मैंने पिछले 12 साल से होली नहीं खेली और मैं समझता हूं कि मैं कभी नहीं खेलता, लेकिन इनाया के कारण मैं उसके दोस्तों के यहां होली पार्टी में गया और खूब आनंद उठाया'।

कुणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ ही सोहा अली खान ने भी एक तस्वीर शेयर कि है, जिसमें सोहा को उनकी बेटी इनाया गुलाल लगा रही हैं और कुणाल के हाथ में रंग की प्लेट लिए दोनों को निहार रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।