India-China : चीन ने उठाया 59 ऐप्स बैन का मसला, भारत ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला
India-China - चीन ने उठाया 59 ऐप्स बैन का मसला, भारत ने दिया सुरक्षा कारणों का हवाला
|
Updated on: 13-Jul-2020 05:35 PM IST
नई दिल्ली। भारत द्वारा 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध (Ban On 59 Chinese Apps) लगाने के मसले को चीन (China) ने द्विपक्षीय बातचीत ((Bilateral Talk) ) में उठाया है। चीन ने ये बातें भारत के साथ सीमा विवाद (Border Dispute) को लेकर चल रही द्विपक्षीय बातचीत के दौरान उठाई है। भारत ने इन ऐप्स को प्रतिबंधित करने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। इससे पहले चीन द्वारा भारत के इस कदम को WTO के नियमों का उल्लंघन का भी करार दिया जा चुका है। समाचार एजेंसी एएनआई को भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है-दोनों देशों के राजनयिक स्तर की बातचीत के दौरान ये मसला चीनी पक्ष की तरफ से उठाया गया। भारतीय की तरफ से साफ किया गया है कि वो अपने देश के नागरिकों के प्राइवेट डेटा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकता।अमेरिका भी चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की कर रहा तैयारीगौरतलब है कि चीनी ऐप्स द्वारा डेटा से छेड़छाड़ का आरोप अमेरिका की तरफ से भी लगाया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कुछ दिन पहले कहा था कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सोशल मीडिया ऐप को प्रतिबंधित करने पर निश्चित तौर पर विचार कर रहा है।उन्होंने अमेरिकी लोगों को आगाह किया था कि अगर वे अपनी निजी सूचना 'चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को नहीं सौंपना चाहते तो वे टिकटॉक के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया में टिकटॉक को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर चर्चा चल रही है।भारत ने 29 जून को लगाया था 59 ऐप्स पर बैनभारत ने 29 जून को टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन से संबंधित 59 ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए प्रतिकूल थे। इस बैन के बाद चीनी कंपनी बाइटडांस को 45 हजार करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस को ये नुकसान झेलना पड़ सकता है। ये कंपनी टिक टॉक और हेलो की मदर कंपनी है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।