Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया है। ममता ने बाबुल सुप्रियो को पर्यटन विभाग से हटाकर उन्हें आईटी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया है। इसके साथ ही ज्योति प्रिया मलिक को पब्लिक इंटरप्राइजेज एंड इंडस्ट्रियल रिकंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट सौंपा गया है। इसके साथ ही शशि पांजा, अरूप रॉय, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, इंद्रनील सेन, प्रदीप मजूमदार को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
