Congress Protest in Rajasthan: भाजपा से लेनदेन कर रहे कांग्रेस विधायक लौटें, अन्यथा महिला कांग्रेस चूड़ियां पहनाएंगी

Congress Protest in Rajasthan - भाजपा से लेनदेन कर रहे कांग्रेस विधायक लौटें, अन्यथा महिला कांग्रेस चूड़ियां पहनाएंगी
| Updated on: 25-Jul-2020 07:59 PM IST
पाली | जनता द्वारा बहुमत में लाई गई प्रदेश सरकार को अस्थिर करने एवं लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पाली जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। 

इस मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद मोटू भाई ने कहा कि केंद्र सरकार ,सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश मे भय का वातावरण बनाकर गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है,  प्रदेश के कांग्रेसजन इनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी। सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सेवा संकल्प समिति के संस्थापक अध्यक्ष जब्बरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार देश मे भ्रस्टाचार को बढ़ावा दे रही है और प्रदेश की लोकप्रिय गहलोत सरकार को अपदस्थ करने की नाकाम कोशिश की कांग्रेसजन कड़ी निंदा करती है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला ने कहा कि मोदी और शाह कोरोना पीएम केयर फण्ड का उपयोग गरीबों के लिए न करके उस फंड का दुरुपयोग विधायकों को खरीदने में कर रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। बिड़ला ने कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में भाजपा से लेनदेन करने वाले कांग्रेस विधायकों चेतावनी दी कि वे समय रहते सरकार के साथ आ जाएं अन्यथा महिला कांग्रेस जगह जगह उनका चूड़ियां पहनाकार विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता भंवर राव, पार्षद रिखब मरलेचा, अभिलाष पिल्लई, कृपाशंकर त्रिवेदी,आनंद सोलंकी, मूलचंद गुलेच्छा, राजू बंजारा, महावीर कटारिया, राजेश बलाई, रेखा कंवर, अदिति परिहार, डिंपल राठौड़, मुकेश ओझा, हुसैना बानो, भारती मालवीय, सुखिया गर्ग, पूनाराम विश्नोई, कलीम अख्तर, अफसाना, सोहन चंदेल, शिव शर्मा, फूलचंद मेड़तिया, भंवरलाल बालवंशी, पार्षद राजेन्द्र मेघवाल व मनु पेंटर सहित जिले भर से कांग्रेसजन शामिल थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।