देश: कोरोना: रोगी के पीछे चलने से भी खतरा, जानें कितनी मजबूत वायरस की पकड़
देश - कोरोना: रोगी के पीछे चलने से भी खतरा, जानें कितनी मजबूत वायरस की पकड़
|
Updated on: 11-Apr-2020 01:02 PM IST
कोरोना वायरस ड्रॉपलेट के जरिए संक्रमित व्यक्ति से दूसरों तक फैलता है। इसलिए लोगों को खांसते या छींकते वक्त मुंह पर हाथ रखने या मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। एक नई रिसर्च के मुताबिक यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के पीछे चलने या दौड़ने वाले इंसान को भी आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। नीदरलैंड की एक टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बर्ट ब्लोकन और फैबियो मैलिजिया ने सिम्युलेशन तकनीक के जरिए समझाया कि आखिर ये वायरस कैसे निरंतर दूरी रखने पर भी इंसान को शिकार बना सकता है।टेक्नोलॉजिस्ट के अनुसार, कोरोना वायरस में यदि आप किसी व्यक्ति के पीछे 6 फीट की समान दूरी बनाकर दौड़ रहे हैं तो आपके संक्रमित होने का खतरा काफी ज्यादा है। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित के पीछे चलने या दौड़ने से भी खतरा बताया गया है। कोरोना वायरस के ड्रॉपलेट्स 6 फीट से ज्यादा दूरी रखने पर भी अपना असर दिखा सकते हैं। किसी व्यक्ति के पीछे रहकर दौड़ने की बजाए बगल में दौड़ना ज्यादा सुरक्षित है। या फिर दूरी काफी ज्यादा होनी चाहिए। बता दें कि न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि कोरोना वायरस सरफेस के अलावा हवा में भी घंटों तक सक्रिय रह सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि खांसी या छींक में बाहर आए माइक्रोस्कोपिक ड्रॉपलेट्स तकरीबन 3 घंटे तक हवा में अपना असर दिखा सकते हैं।हालांकि हवा में मौजूद लगभग आधे से ज्यादा वायरस पार्टिकल्स करीब 66 मिनट में निष्क्रिय हो जाते हैं। वहीं, वायरस के करीब 25 प्रतिशत पार्टिकल्स करीब एक घंटे तक एक्टिव रहेंगे।तीसरे घंटे में इनकी संख्या घटकर 12।50 प्रतिशत तक रह जाएगी। कोरोना वायरस तांबे की चीजों पर सबसे कम समय तक सक्रिय रह सकता है। करीब 46 मिनट के अंदर तांबे पर इसका आधे से ज्यादा असर कम हो जाता है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।