Coronavirus: कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस, 2411 लोग संक्रमित

Coronavirus - कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस, 2411 लोग संक्रमित
| Updated on: 02-May-2020 09:48 PM IST
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2411 केस सामने आए हैं। ये अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1223 लोगों की मौत हो चुकी है। 2411 नए केस आने के बाद देश में कोरोना वायरस के 37776 केस हो गए हैं। इसमें से 26535 सक्रिय मामले हैं जबकि 10018 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हर दिन के हिसाब से बढ़ रहे मामले फिलहाल बड़ी चिंता बने हुए हैं। लेकिन इस बार एक दिन में दो हजार से ज्यादा केस आने के बाद ये टेंशन और बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 26।52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

24 घंटे में 71 मौतें

इस वायरस से शुक्रवार शाम से शनिवार तक 24 घंटों में 71 मौतों हुईं। इनमें महाराष्ट्र में 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, कर्नाटक में तीन, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस वायरस से अब तक सबसे अधिक लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में 485 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है।

17 मई तब बढ़ा लॉकडाउन

गौरतलब है कि देश में बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया है। मंत्रालय ने लॉकडाउन के इस चरण में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई प्रतिबंधों में ढील दी है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्रीन और ओरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नाई की दुकानें और सैलून भी खोलने की अनुमति होगी।

ये छूट चार मई से प्रभावी होंगी जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा।

चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन और ओरेंज जोन में नाई की दुकानों एवं सैलून को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां इन क्षेत्रों में गैर-अनिवार्य सामानों की बिक्री भी कर सकेंगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।