कोरोना-लॉकडाउन: PM मोदी आज पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से करेंगे बात

कोरोना-लॉकडाउन - PM मोदी आज पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से करेंगे बात
| Updated on: 08-Apr-2020 08:29 AM IST
कोरोना-लॉकडाउन | कोरोना संकट और लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से होगी, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में 5 से अधिक सांसद हैं। कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोगों से लगातार बात कर रहे हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ कोरोना वायरस संकट के मसले पर चर्चा करेंगे। संसद में जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद हैं, पीएम उनके फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।

इन मुद्दों पर हो सकती है बात

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज फ्लोर लीडर्स से कोरोना संकट से निपटने के लिए सुझाव मांग सकते हैं। साथ ही सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी बात हो सकती है। लॉकडाउन पर भी मंथन हो सकता है।

82 हजार से अधिक लोगों की मौत

कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। पूरी दुनिया में अबतक 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 82 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है। देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

भारत में 4789 कोरोना मरीज

देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हजार 789 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है, हालांकि 353 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में मरीजों की संख्या 642 हो चुकी है, जबकि 40 मरीज की जान जा चुकी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।