वैक्सीन: बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल जून में हो सकता है शुरू: भारत बायोटेक
वैक्सीन - बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल जून में हो सकता है शुरू: भारत बायोटेक
नई दिल्ली: भारत बायोटेक जून से अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का ट्रायल बच्चों पर शुरू कर सकती है। कंपनी को दो से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल करने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है।बच्चों के लिए वैक्सीन का लाइसेंस इस साल की तीसरी तिमाही में मिल सकता है: भारत बायोटेकभारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी के प्रमुख डाॅ. राचेस एला ने विश्वास जताया कि बच्चों के लिए वैक्सीन का लाइसेंस इस साल की तीसरी तिमाही में मिल सकता है।भारत बायोटेक ने कहा- तीसरी या चौथी तिमाही में डब्लूएचओ से मंजूरी प्राप्त हो सकती हैफिक्की महिला संगठन (एफएलओ), हैदराबाद के सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद में उन्होंने कहा, कंपनी को उम्मीद है कि कोवैक्सीन को साल की तीसरी या चौथी तिमाही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से मंजूरी प्राप्त हो सकती है।एला ने कहा- कंपनी साल के आखिर तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता 70 करोड़ तक कर लेगीडाॅ. एला ने बताया कि भारत बायोटेक इस साल के आखिर तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता 70 करोड़ तक कर लेगी। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि कंपनी को सरकार की ओर से पूरी मदद मिल रही है और उसी वजह से कंपनी आज जहां है, वहां पहुंच सकी है।