Covid-19 Vaccination: UK- US सब पीछे, टीकाकरण में भारत टॉप पर, जानें किस राज्य ने मारी बाजी

Covid-19 Vaccination - UK- US सब पीछे, टीकाकरण में भारत टॉप पर, जानें किस राज्य ने मारी बाजी
| Updated on: 12-Feb-2021 09:00 AM IST
Covid-19 Vaccination: देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रिकॉर्ड रफ्तार से जारी है। भारत ने सबसे कम समय में 70 लाख लोगों को टीका लगाने के मामले में दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार शाम सात बजे तक कुल 74,30,866 लोगों को टीका लग चुका है। 70 लाख का आंकड़ा पार करने में देश को केवल 26 दिन लगे जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने इससे ज्यादा समय में इतने लोगों का टीका लगाया। 

27वें दिन चार लाख से अधिक का टीकाकरण:  

देश में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू हुआ था। टीकाकरण के 27वें दिन गुरुवार को 4,13,752 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ देश में टीका लगवाने वालों की संख्या 74.3 लाख से अधिक हो गई। इसमें 57,90,832 स्वास्थ्यकर्मी और 16,40,034 अग्रिम पंक्ति के कर्मी शामिल हैं। अब तक सात राज्यों में लक्ष्य के मुकाबले केवल 40% को ही टीका लगा है, जबकि 13 राज्यों में तय लक्ष्य का 65 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हो चुका है।

उत्तर प्रदेश- गुजरात आगे 

राज्य --कुल खुराक 

उत्तर प्रदेश -- 673542  

गुजरात -- 605,494 

केरल --- 325,079 

हिमाचल प्रदेश - 63,237 

उत्तराखंड -- 89,638

ओड़िशा -- 351,058 

दिल्ली -- 137,885 

चंड़ीगढ़ -- 212,480 

कर्नाटक -- 461,478

हरियाणा -- 183,529 

तेलंगाना -- 248,578 

(50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों में टीकाकरण की तुलना)

07 दिन में 37% खुराकें

आंकड़े बताते हैं कि पूरे देश में अब तक जितनी खुराकें दी जा चुकी हैं, उनका लगभग 37 प्रतिशत हिस्से से टीकाकरण पिछले सात दिनों के भीतर हुआ है।

कल से दूसरी खुराक

केंद्र सरकार ने 20 फरवरी तक टीकाकरण का पहला चरण पूरा कराने के निर्देश राज्यों को दिए हैं। शनिवार से उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी, जिन्हें 16 जनवरी से टीके की पहली खुराक देना शुरू हुआ था।

इनको पहली खुराक मिली :

 57% पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों और 13% पंजीकृत अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को अब तक टीके की पहली खुराक मिल चुकी है।

किसे कितना दिन लगा

26 दिन में भारत ने 70,17,114 लोगों को टीका लगा दिया।

27 दिन लगे अमेरिका को 70 लाख लोगों को टीका देने में।

48 दिन लगे ब्रिटेन को इतनी ही आबादी के टीकाकरण में।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।