बॉलीवुड: दबंग-3 को-स्टार किच्चा सुदीप को सलमान ने गिफ्ट की पौने दो करोड़ की BMW M5

बॉलीवुड - दबंग-3 को-स्टार किच्चा सुदीप को सलमान ने गिफ्ट की पौने दो करोड़ की BMW M5
| Updated on: 07-Jan-2020 05:26 PM IST
बॉलीवुड डेस्क.  सलमान खान अपने करीबियों और दोस्तों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही उन्होंने साउथ स्टार किच्चा सुदीप के लिए भी किया जो हाल ही में दबंग 3 में विलेन की भूमिका में नजर आए थे।  सलमान किच्चा से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट कर दी। सलमान यह कार लेकर खुद ही किच्चा के घर पहुंच गए जिसका जिक्र किच्चा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। 

किच्चा ने लिखा इमोशनल नोट: किच्चा इस गिफ्ट को पाकर इतने खुश हुए कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिख दिया। किच्चा ने लिखा, ''अगर आप अच्छा करते हैं तो आपके साथ अच्छा ही होता है। इस लाइन को सही साबित करते हुए सलमान सर बीएमडब्ल्यू M5 के साथ मेरे घर आ गए, इस खूबसूरत तोहफे और मुझे और मेरे परिवार को इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद सर। आपके साथ काम करना सम्मान की बात है और आप हमारे घर आए,इसके लिए शुक्रिया।'' इस कार की कीमत तकरीबन 1.7 करोड़ रु. है। इससे पहले सलमान किच्चा को अपनी जैकेट भी गिफ्ट कर चुके हैं। किच्चा साउथ में जाने-माने स्टार हैं लेकिन बॉलीवुड में दबंग 3 उनकी डेब्यू फिल्म थी।

View this post on Instagram

Good always happens when u do good. @beingsalmankhan sir made me believe this line further when this surprise landed at home along with him. BMW M5.... 🤗 .. a sweetest gesture. Thank u for the luv u have showered on me n my family sir. It was an honour to have worked with u n to have had u vist us.🤗🤗🥂

A post shared by kicchasudeep (@kichchasudeepa) on

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।