देश: बाघिन के चक्कर में हुई दो बाघों के बीच खतरनाक लड़ाई, ऐसे किया Attack.. देखें Video

देश - बाघिन के चक्कर में हुई दो बाघों के बीच खतरनाक लड़ाई, ऐसे किया Attack.. देखें Video
| Updated on: 11-Jul-2020 11:47 AM IST
नई दिल्ली। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम यूजर (Instagram Users) वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Video) को न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि इसे खूब शेयर भी करते हैं। अब भई वाइल्डलाइफ है ही ऐसा, जिसके खूबसूरत नजारों का दीदार हर कोई करना चाहता है। आपने आजतक शेरों, बंदरों, बाघों को आपस में कई बार लड़ते हुआ देखा होगा, लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया  (Social Media) पर वायरल हो रहा है, उसमें एक बाघिन के लिए दो बाघ (Tigers Fight) आपस में भिड़ गए। दो बाघों के बीच ये लड़ाई काफी देर तक चलती रही। ये लड़ाई काफी खतरनाक और खूंखार थी।

बाघिन के लिए लड़ते हुए दो बाघों के इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुधा रमन (Sudha Ramen) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ, दूसरे से लड़ने के लिए बहुत ही तेजी से दौड़ता है और हवा में अटैक करने की कोशिश करता है। हालांकि पहला बाघ भी उस पर अटैक करने की कोशिश करता है। इतने में ही बाघिन वहां पर आ जाती है और उसके बाद क्या होता है आप खुद देखिए इस Video में।।।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रमन ने कैप्शन में लिखा, 'कभी बाघों को लड़ते देखा है, तो यह कुश्ती से कम नहीं है। ऐसे झगड़ों से ही प्रभुत्व स्थापित होगा। विजेता क्षेत्र जीतता है और अगर भाग्यशाली हुआ तो बाघिन भी।' उन्होंने आगे लिखा, बाघ की इस लड़ाई में जो हारता है उसे बाहर निकलना पड़ता है और एक नए घर की तलाश करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

ट्विटर यूजर रूपम गांगुली ने वीडियो को देखने के बाद कहा, 'बाघिन तो इस लड़ाई में रेफरी का काम कर रही है।' इस तरह कई यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।