देश: कोरोना महामारी के बीच भी Delhi Metro ने कर दिया ये कारनामा, जानिए फेज-4 की अच्छी खबर
देश - कोरोना महामारी के बीच भी Delhi Metro ने कर दिया ये कारनामा, जानिए फेज-4 की अच्छी खबर
|
Updated on: 27-Jul-2020 07:25 AM IST
नयी दिल्लीः दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने निर्माणाधीन अपने ‘जनकपुरी वेस्ट- आर के आश्रम मार्ग ’(Janakpuri West- RK Ashram) खंड पर पहला खंभा ढालकर चौथे चरण के कार्य में एक अहम मील का पत्थर हासिल किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह खंभा शनिवार को केशोपुर और मुकरबा चौक के उपरिगामी मेट्रो मार्ग पर केशोपुर में ढाला गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपने चौथे चरण के निर्माण कार्य में एक अहम कदम उठाया है और मेट्रो विस्तार के इस चरण में पहला खंभा जनकपुरी वेस्ट- आर के आश्रम मार्ग मेट्रो गलियारे पर ढाला गया। ’’ अधिकारियों ने बताया कि महामारी (Corona Virus Pandemic) के चलते श्रमिकों की कमी और अन्य जरूरी सामानों की चुनौतियों के बावजूद यह एक अन्य निर्माण संबंधी मील का पत्थर हासिल किया गया।इस मेट्रो मार्ग (Delhi Metro Route) पर खंभों की औसत ऊंचाई दस मीटर रखी गयी है लेकिन मधुबन चौक (यहां यह गलियारा लाइन नंबर एक को पार करेगा) पर खंभे 20 मीटर उंचे तथा हैदरपुर-बादली मोड़ (यहां दूसरी लाइन गुजरती है) खंभे 25 मीटर ऊंचे होंगे। बयान के अनुसार हैदरपुर बादली मोड़ पर उपरिगामी मेट्रो मार्ग 28 मीटर की ऊंचाई पर होगा जो दिल्ली मेट्रो के इतिहास में सबसे अधिक है। फिलहाल उपरिगामी मार्ग धौला कुआं में सबसे अधिक ऊंचाई पर है और लाइन 7 वहां 23।6 मीटर की ऊंचाई पर गुजरती है।जनकपुरी वेस्ट -आर के आश्रम मार्ग मैजेंटा लाइन का विस्तार है और 28।92 किलोमीटर लंबा है। उसमें 22 स्टेशन होंगे। इस मार्ग का 21।18 किलोमीटर हिस्सा उपरिगामी होगा और 7।74 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।