देश : कश्मीर में 2जी स्पीड के बावजूद इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा युवाओं का बिजनेस, करोड़ों का टर्नओवर

देश - कश्मीर में 2जी स्पीड के बावजूद इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा युवाओं का बिजनेस, करोड़ों का टर्नओवर
| Updated on: 21-Dec-2020 11:34 AM IST

10 महीने से कश्मीर में इंटरनेट की स्पीड 2जी है। इससे पहले इंटरनेट बंद ही था। इस कारण जहां एक ओर ग्राहकों को परेशानी हो रही है, वहीं इससे कई बिजनेस पर भी बड़ा असर पड़ा है। लेकिन, यहां के कुछ युवा ऐसे हैं जो इस 2जी स्पीड में भी अपने बिजनेस को लगातार ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। किसी का टर्नओवर 25 लाख तो किसी का अब 5 करोड़ पहुंच गया है।

1. फास्ट बीटल डिलीवरी सर्विस
दो युवा हैं- समी उल्लाह और आबिद राशिद। ये फास्ट बीटल नाम की डिलीवरी सर्विस चलाते हैं। ऑनलाइन व्यापार करने वाली करीब 500 कश्मीरी लड़कियां इनकी कंपनी से जुड़ी हैं और देशभर में अपना सामान भेज रही हैं। 25 लोगों वाली इस कंपनी का टर्नओवर 5 करोड़ रुपए हो गया है।

28 साल के जान मोहम्मद बुरूज नाम की कंपनी चलाते हैं। ये केसर और ड्राईफ्रूट्स का व्यापार ऑनलाइन करते हैं। इन्हें अपने अधिकांश ऑर्डर सोशल मीडिया के कई पेजों से मिलते हैं। अधिकांश व्यापारियों को धीमे इंटरनेट के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन यह किसी न किसी तरह अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं।

तौसीफ यूसुफ लेबनान की ई-कॉमर्स कंपनी में काम करते थे। पिछले साल अगस्त में वापस आ गए। पांच महीने पहले उन्होंने ऑनलाइन ऑर्गेनिक ग्रॉसरी स्टोर शुरू किया है। बी-टेक कश्मीर नाम के इस स्टोर पर सऊदी अरब से आयात किए गए खजूर, शुद्ध शहद, घी और ड्राईफ्रूट्स मिलते हैं। यूसुफ बताते हैं कि सोशल मीडिया पर हमारे कई पेज हैं। हमें अधिकांश ऑर्डर वहीं से मिलता है।

2. रोजाना लेते हैं 400 ऑर्डर, 40 युवाओं को दिया रोजगार
उत्तर कश्मीर में रहने वाले मलिक आदिल ग्रॉसरी नाम से ऑनलाइन स्टोर चलाते हैं। वे कॉस्मेटिक्स और कपड़ों से लेकर हैंडीक्राफ्ट्स तक बेचते हैं। पहले ग्रोफर्स में काम करते थे, लेकिन नौकरी छोड़कर अब अपना ऐप बेस्ड बिजनेस शुरू किया है। ऐप ऐसा लाइट डिजाइन करवाया है, जो स्लो इंटरनेट स्पीड में भी काम कर जाए। इसे 50 हजार से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी में करीब 40 युवा काम कर रहे हैं। अधिकांश ऑर्डर फोन कॉल और वॉट्सऐप पर लेते हैं। रोजाना 400 से ज्यादा ऑर्डर आ रहे हैं।

3. दो लड़कियों का इंस्टाग्राम पर बिजनेस, 20 महिलाएं जुड़ीं
ओमायरा और बीनिश ने 2015 में ‘क्राफ्ट वर्ल्ड कश्मीर’ नाम से ऑनलाइन आउटलेट शुरू किया। यहां फ्लोरल ज्वेलरी से लेकर हाथ से बने दूसरे फैशनेबल आइटम मिलते हैं। ये सोशल मीडिया पर डिजाइन पोस्ट करती हैं और ऑर्डर लेती हैं। ओमायरा ने बताया कि बीते अगस्त तक बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा था। लेकिन अब 2जी स्पीड में परेशानी होती है। बावजूद इसके हम बिजनेस चलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ओमायरा ने 20 महिलाओं को नौकरी दी है। इनका सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपए है।

4. ऑनलाइन बेच रहे कश्मीर का शहद, देशभर से मांग
31 साल के मीर इकबाल पहले पत्रकार थे। लेकिन अब वे मीर एग्रो फर्म नाम से ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं। वे शुद्ध और नैचुरल उत्पादों के लिए जाने जाते हैं। मीर शहद, घी, मेवा, केसर आदि का व्यापार करते हैं। पिछले वर्ष शुरू किए गए इस बिजनेस में वे 10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। मीर बताते हैं कि कश्मीरी शहद 700 से 800 रुपए किलो तक बिकता है। अब हमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे शहरों से भी ऑर्डर आने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर तो हम 24 घंटे में डिलीवरी कर देते हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।