Entertainment: धनश्री वर्मा का जुदा अंदाज, सोनाक्षी सिन्हा के गाने पर किया बेहतरीन डांस

Entertainment - धनश्री वर्मा का जुदा अंदाज, सोनाक्षी सिन्हा के गाने पर किया बेहतरीन डांस
| Updated on: 21-Jun-2021 09:29 PM IST
Entertainment | टीम इंडिया (Team) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) एक बार फिर चर्चा में है उनका लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे काफी शेयर और वायरल भी किया जा रहा है। 

सोनाक्षी सिन्हा के गाने पर डांस

धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) ने इस बार सॉफ्ट म्यूजिक को सेलेक्ट किया है। उन्होंने सलवार सूट पहनकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का सॉन्ग 'संवार लू' (Sawaar Loon) पर बेहतरीन डांस किया है। गौरतलब है कि ये रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मूवी 'लुटेरा' (Lootera) का गाना है, जिसे फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी खूबसूरत आवाज में पिरोया है।

ट्रेडिशनल लुक में धनश्री

धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) ने ग्रे कलर का कुर्ता पहना हुआ है। साथ में शाइनी व्हाइट पजामे से उसे पेयर किया है। अपने ट्रेडिशनल अंदाज में धनश्री काफी अच्छी लग रही हैं। लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने बड़े इयररिंग्स कैरी किए हैं और एक हाथ में ब्रेसलेट पहना है। बालों को कोई हेयर स्टाइल न देकर उन्हें खुला रखा हुआ है।

पसंद आया धनश्री का जुदा अंदाज

धनश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) ने इस अलग अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे, वो अकसर रैप या डिस्को सॉन्ग पर डांस स्टेप करते हुए नजर आती हैं, लेकिन उन्होंने इस वीडियो में अपना नया टैलेंट दिखाया है। धनश्री इस हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित अपने मकान में हैं, उम्मीद है कि वो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाएंगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।