बिग बॉस 13: क्या बहाने से सलमान ने बता दिया, बिग बॉस 13 के Winner का नाम?

बिग बॉस 13 - क्या बहाने से सलमान ने बता दिया, बिग बॉस 13 के Winner का नाम?
| Updated on: 27-Jan-2020 12:13 PM IST
मुंबई। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विजेता को लेकर लोगों घर से लेकर बाहर तक अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी दरम्यान शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने लग्जरी टास्क के बहाने इशारे में शो की एक सदस्य को विजेता मान लेने को कहा। इससे घर वालों में भी एक बार को हलचल मची लेकिन सलमान खान ने इतने बेहतरीन तरीके से ये इशारा किया था कि पूरे घरवालों को मानना पड़ा कि वो ही विजेता है।

दरअसल, घर में लग्जरी बजट टास्क नहीं हो सका था। इसलिए सलमान खान ने तय किया कि वो लग्जरी बजट टास्क अपने ही अंदाज में कराएंगे। ऐसे में उन्होंने शहनाज गिल को कंफेशन रूम में चले जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब कुछ सवाल पूछे जाएंगे, अगर ऐसे में कंफेशन रूम से शहनाज और घर वालों के जवाब एक ही हुए तो उन्हें लग्जरी बजट के सामान मिलेंगे।

असल में ये सवाल जवाब शहनाज के बारे में होने वाले थे। सलमान ने घर वालों पर आरोप लगाया कि वो बार-बार कहते हैं कि वे शहनाज को इतने सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं जान सके हैं। इसलिए कुछ सवालों के जवाब ऑप्‍शन में पूछे जाएंगे। अगर घर के अंदर से शहनाज और घर के बाहर से घरवाले आपसी सहमति से एक ही जवाब देते हैं तो ही उन्हें लग्जरी बजट के सामान मिलेंगे। इस दौरान जब घी, चॉकलेट आदि के लिए सवाल पूछे गए तो कंफेशन रूम और बाहर से घरवालों ने एक ही जवाब दिया। इसी दरम्यान सलमान खान ने पूछते-पूछते यह भी पूछ लिया कि- शहनाज गिल बिग बॉस 13 का फिनाले जीत चुकी हैं तब वह क्या करेंगी?

इस दौरान पहली बार सलमान खान ने लोगों से यह मान लेने के लिए कहा कि शहनाज बिग बॉस जीत चुकी हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।