Bollywood: DDLJ में शाहरुख-काजोल के बेडरूम सीन में हुई थी गड़बड़

Bollywood - DDLJ में शाहरुख-काजोल के बेडरूम सीन में हुई थी गड़बड़
| Updated on: 02-Nov-2022 02:39 PM IST
Bollywood | शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) पर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे सिनेमाघरों मे फिर से रिलीज की गई है। यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। 13 अप्रैल 2007 तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी रिलीज होने के बाद 600 हफ्तों तक लगी रही थी। यानी कि 11 साल तक, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में यह फिल्म 20 साल से ज्यादा समय तक चली। ऐसी ही फिल्म से जुड़ी कुछ और इंट्रेस्टिंग बातें आज आप यहां जान सकते हैं।

न देख पाने वालों को भी पसंद आई थी फिल्म

शाहरुख खान और काजोल आज भी राज और सिमरन बनकर कई फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। इसका क्रेडिट उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे को जाता है। मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। IMDb के मुताबिक, कई दृष्टिहीन लोगों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई।

किसने दिया था फिल्म का टाइटल?

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का टाइटल उस वक्त आ रही फिल्मों की तुलना में काफी बड़ा था। कम लोग जानते हैं कि यह टाइटल अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर ने सुझाया था। इंट्रेस्टिंग बात है कि उन्हें फिल्म में इसका क्रेडिट भी दिया गया है। फिल्म हनी ईरानी ने लिखी थी लेकिन उनको उतना क्रेडिट नहीं मिल पाया। 

काजोल को बिना बताए गिराया

 फिल्म के गाने रुक जा ओ दिल दीवाने के आखिर में शाहरुख खान काजोल को गिरा देते हैं। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने यह बात पहले से काजोल को नहीं बताई थी ताकि उनका असली रिऐक्शन मिल सके। 

शाहरुख को अवॉर्ड मिला तो रूठ गए आमिर

 दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे को नैशनल अवॉर्ड सहित उस साल के कई अवॉर्ड्स मिले थे। शाहरुख खान को फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने इसी के बाद से फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें रंगीला के लिए अवॉर्ड की उम्मीद थी। 

बेडरूम वाला सीन था कठिन

 शाहरुख खान काजोल से एक सीन में बीती रात को लेकर मजाक करते हैं। आदित्य चोपड़ा को यह सीन शूट करने में काफी दिक्कत आई थी। जैसे ही शाहरुख अपनी शर्ट उतारते काजोल हंसने लगती थीं। शाहरुख के सीने पर लिपस्टिक के निशान काजोल ने ही बनाए थे। 

शाहरुख से पहले इनको ऑफर हुआ रोल

फिल्म में लीड रोल का ऑफर पहले आमिर खान, सलमान खान और सैफ अली खान को ऑफर किया गया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।