नई दिल्ली: नहीं चाहते कि कश्मीर दूसरा अफगानिस्तान, सीरिया बन जाए: यूरोपियन सांसदों का दल

नई दिल्ली - नहीं चाहते कि कश्मीर दूसरा अफगानिस्तान, सीरिया बन जाए: यूरोपियन सांसदों का दल
| Updated on: 30-Oct-2019 03:16 PM IST
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए 23 यूरोपीय सांसदों ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि वह इस दौरे पर क्यों आए हैं और इसका मकसद क्या है। उन्होंने कहा कि हमारे दौरे को गलत तरीके से प्रचारित किया गया, दौरे पर विवाद सही नहीं है। सांसदों ने आतंकवाद के मसले पर कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं, आतंकवाद का मसला यूरोप के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह इस दौरे की रिपोर्ट यूरोपीय संसद में जमा करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे।

यूरोपीय सांसदों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

1-भारत के साथ आतंकवाद आज एक वैश्विक समस्या है और वह आतंकवाद के खिलाफ भारत का पुरजोर समर्थन करते हैं। एक सांसद ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को फंडिंग करता है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या है और इसके खिलाफ जंग में हम भारत के साथ हैं।

2- ईयू सांसदों ने कहा कि पाकिस्तान में ईसाईयों की हालत से हम चिंतिंत हैं और यह स्थिति दुनियाभर में है। कश्मीर पर कई देशों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पर एक सांद ने कहा कि वह यूरोप के लोगों से कश्मीर जाना चाहिए।

3- ईयू सांसद ने बताया कि हमने भारत सेना से आतंक से निपटने के तरीके पूछे। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विकास अच्छे तरीके से हो रहा है। 

4- अनुच्छेद 370 के बारे में ईयू सांसदों ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है। इस पर भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे से बात करनी चाहिए। ईयू सांसद ने कहा कि उन्हें दौरे के दौरान ज्यादा लोगों से मिलने का वक्त नहीं मिला। 

5-ईयू सांसदों ने कहा कि हमारे दौरे को गलत प्रचारित किया गया और यह एक सामान्य दौरा है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय राजनीति से मतलब नहीं है और कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं और शांति चाहते हैं। 

6-एक ईयू सांसद ने हम आपकी समस्या समझने के लिए कश्मीर में हैं और हम हिटलर के समर्थक नहीं हैं।

7- ईयू सांसद ने कहा कि कश्मीर आना अच्छा अनुभव था और हम जम्मू-कश्मीर को दूसरा अफगानिस्तान बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं। हमनें दुनियाभर में आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। 

8- ईयू सांसद ने कश्मीर में हुई मजदूरों की हत्या को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि आतंकियों की ओर से ऐसी हत्याएं किया जाना दर्दनाक है। उन्होंने मजदूरों की हत्या पर दुख जताया।

9- एक सांसद ने कहा कि मैं चालीस साल में करीब 20 बार भारत आ चुका हूं। इससे भारत के कई शहरों में आया हूं। हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को लेकर जानकारी हासिल करना था। कश्मीर में स्थितियां अब लगभग सुलझने को हैं। 

10-उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत भ्रष्टाचार है और अब वहां हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग भी शांति चाहते हैं, स्कूल और कॉलेज चाहते हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।