देश: SBI एटीम फ्रेंचाइजी के जरिये महीने में कमाए 60,000 रुपये महीना, जानिएं कहां करना होगा अप्लाई

देश - SBI एटीम फ्रेंचाइजी के जरिये महीने में कमाए 60,000 रुपये महीना, जानिएं कहां करना होगा अप्लाई
| Updated on: 26-Sep-2021 09:08 AM IST
अगर आप भी कम खर्च में स्वयं का बिजनेस करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको कमाई करने का मौका दे रहा है। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक आपको घर बैठे कमाई का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं हजारों रुपये कमाने के लिए आपको बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी। SBI के नए बिजनेस आइडिया के जरिये आप घर बैठे आसानी से 60,000 रुपये महीना तक कमा सकते हैं।

ATM फ्रेंचाइजी से कर सकते हैं हजारों की कमाई

SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के जरिये पैसा कमा सकते हैं। SBI के एटीएम बैंक की जगह अलग-अलग कंपनियां लगाती हैं। बैंक ATM लगाने का कॉन्ट्रेक्ट अन्य कंपनियों को देती है। ये कंपनियां अपने हिसाब से ATM लगवाती हैं। आइए जानते हैं कि SBI ATM के लिए आपको क्या चाहिए होगा।

1- SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।

2- एसबीआई बैंक के दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।

3- ये जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए और अच्छी विजिबिलिटी वाली जगह होनी चाहिए।

4- यहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन होना चाहिए।

5- यहां रोजाना की 300 ट्रांजेक्शन होनी चाहिए यानी ऐसा रिहाइश या कमर्शियल एरिया होना चाहिए की 300 ट्रांजेक्शन हो सके।

6- ATM की छत कंक्रीट की होनी चाहिए।

7- सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए होगा।

चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स..

  •  ID प्रूफ के लिए आपके पास Aadhaar Card, Pan Card और Voter Card होना चाहिए।
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड और इलेक्ट्रिसिटी बिल दे सकते हैं।
  •  बैंक में आपका अकाउंट और पासबुक होनी चाहिए।
  • -एक फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी और फोन नंबर चाहिए होगा।
कैसे करना होगा SBI ATM के लिए अप्लाई (How To Apply For SBI ATM Franchise)

ATM की फ्रेंचाइजी के लिए आप कंपनीयों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। देश में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये है कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

ये हैं नियम और शर्तें

इन कंपनियों में टाटा इंडिकैश (Tata Indicash) 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है, जो बाद में वापिस मिल जाती है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा कराने होंगे। कुल 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं। कमाई के तौर पर हर ट्रांजेक्शन पर आपके 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। सालाना आपको 33 से 50 फीसदी तक ROI मिल जाएगा। आप महीने में 60 हजार रुपये तक कमा पाएंगे।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।