Earthquake: लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके

Earthquake - लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके
| Updated on: 02-Jul-2020 03:48 PM IST

लेहलद्दाख में थोड़ी देर पहले भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. कहा जा रहा है भूकंप का केंद्र 119 किलोमीटर दूर कारगिल के उत्तर-पश्चिम में था. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये भूकंप दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर आया. लद्दाख में पिछले एक हफ्ते के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 26 जून को भी यहां 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.


जम्मू हिमाचल में भी भूकंप

लद्दाख में भूकंप का झटका महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप का झटके महसूस किए गए. दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. फिलहाल यहां से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


लगातार रहे हैं झटके

कोरोना वायरस महामारी  के बीच लगभग रोजाना देश के किसी ना किसी राज्‍य में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. खास कर उत्तरी और पूर्वी भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैंजम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने के दौरान  5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. पिछले हफ्ते में मिजोरम में लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले हफ्ते भूकंप के झटके हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी महसूस किए गए हैअप्रैल से लेकर जून 2020 में दिल्ली-एनसीआर में दर्जनभर से ज्यादा बार मध्यम और कम तीव्रता वाले भूकंप चुके हैं.


सतर्क रहें घबराएं नहीं

बीते दो महीनों में दिल्ली-एनसीआर में 12 बार से ज्यादा भूकंप चुके हैं. हालांकि ये भूकंप बेहद कम तीव्रता वाले थे और इसमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर भी नहीं मिली फिर भी इसने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस स्थिति को लेकर विशेषज्ञ भी हैरत जता रहे हैं. लेकिन नेशनल सेंटर और सेसिमोलॉजी (National Center of Seismology) के डायरेक्टर बीके बंसल ने कहा कि इन भूकंपों से घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए तैयारी और भूकंप के खतरे को कम करने वाले कदम उठाए जाने जरूरी हैं.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।