बॉलीवुड: इमरान हाशमी ने करण जौहर से की थी सुशांत सिंह की तारीफ, बताया था इन सभी एक्टर से बेहतर

बॉलीवुड - इमरान हाशमी ने करण जौहर से की थी सुशांत सिंह की तारीफ, बताया था इन सभी एक्टर से बेहतर
| Updated on: 21-Jun-2020 01:42 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनसे जुड़े तमाम वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर अलग बवाल मचा हुआ है। इसी बीच एक और वीडियो 'कॉफी विद करण' का भी वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), करण जौहर (Karan Johar) को बता रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अन्य दो अभिनेता से उन्हें ज्यादा बेहतर लगते हैं। इस वीडियो में करण ने दो ऐसे हीरो से सुशांत को कंपेयर किया था, जो फिल्म इंडस्ट्रीज में इन दिनों छाए हुए हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' का वायरल हो रहे एक वीडिया में मेहमान के रूप में अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक महेश भट्ट नजर आ रहे हैं। शो में करण जौहर ने इमरान हाशमी से पूछा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में कौन सा एक्टर बेस्ट है। इसके जवाब में इमरान ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया था।

View this post on Instagram

Sushant was way more talented than bollywood star kid. Emran was right back then. #sushantsinghrajput #emranhashmi #bollywood #karanjohar #maheshbhatt

A post shared by Bollywood Society (@bollywoodsociety01) on

ये वीडियो 'बॉलीवुडसोसाइटी 01' नाम के हैंडल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इस वीडियो में करण जौहर ने इमरान हाशमी से पूछा कि आने वाले समय में बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर कौन होगा और इसके लिए तीन आप्शन्स भी रखे थे। ये ऑप्शन्स थे सुशांत, वरुण और सिद्धार्थ। इस सवाल के जवाब में इमरान हाशमी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत बेस्ट एक्टर हैं। वहीं, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। इंडस्ट्रीज में दो फाड़ हो गए हैं। नेपोटिज्म को लेकर कई एक्टरों ने खुलकर अपनी बात कही है। सलमान खान और करण जौहर को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा देखने को मिल रहा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।