क्रिकेट: गाबा (Gabba) में फर्स्ट एशेज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट फैन (England Cricket Fan) रॉब हेल (Rob Hale) ने अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड नताली (Natalie) को प्रपोज किया और उससे सगाई कर ली. रॉब साल 2017 में आखिरी एशेज सीरीज के दौरान बार्मी आर्मी (Barmy Army) के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हुए नताली से मिले थे.
टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने घुटने के बल बैठक अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. इस लम्हे को ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर चैनल 7 ने कैमरे में कैद कर लिया और नताली के हां कहने के बाद भीड़ ने कपल के लिए जोश और उत्साह से चीअर अप किया.