ENG vs AFG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का किया फैसला- देखिये प्लेइंग 11
ENG vs AFG - इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का किया फैसला- देखिये प्लेइंग 11
ENG vs AFG: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा मैच रहेगा। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली, जबकि दूसरा मैच टीम ने बांग्लादेश को हराया। जबकि अफगानिस्तान को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।दोनों टीमों की प्लेइंग 11इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।